DehradunUttarakhand

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने 16 सूत्री मांगों को लेकर निदेशालय पर किया प्रदर्शन

उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सुद्धोंवाला प्रेमनगर निदेशालय में प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री के नेतृत्व में किया गया.
धरना प्रदर्शन में,संगठन के जिला व ब्लॉक अध्यक्षों ने भाग लिया जिसमें उनके द्वारा 16 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन उप निदेशक एसके सिंह को सौंपा गया.
> निःशुल्क वितरित किये जायें सेनेटरी पेड
> सेक्टरों से ढुलान का दिया जाये मूल्य
> भुगतान हो पासबुक में महीनेवार अंकित
> आंगबाड़ी ड्रेस गुणवत्ता पर ध्यान दे विभाग
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : ज्ञापन में कहा गया है कि 6 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री द्वारा मंच से घोषणा की गई थी कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेनेटरी पैड निशुल्क वितरित किए जाएंगे लेकिन इस विषय में आज तक कोई भी विभागीय लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है.

कहा गया कि जब विभाग ₹35 की महालक्ष्मी किट निशुल्क दे रहा है तो ₹6 सेनेटरी नैपकिन का मूल्य लेने का कोई औचित्य नहीं बनता है सैनिटरी नैपकिन हर महिला एवं किशोरी को निशुल्क मिलना चाहिए अनुरोध किया गया है कि निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण के लिए आदेश जारी किए जाएं.

अपनी मांग उठाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा है कि पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दूध ,केला, अंडा ,गर्भवती धात्री महिलाओं और 3 से 6 वर्ष के बच्चों को दिए जाने वाली सभी सामग्री आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाई जाए या प्रतिमाह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दुकान का भुगतान किया जाए.

कहा गया कि जबसे योजना शुरू हुई है तब से कार्यकत्रियों द्वारा स्वयं अपने पैसे खर्च करके सेक्टरों से सामग्री अपने केंद्रों में पहुंचाई जा रही है जिसमें उनके हर महीने 400 से ₹500 ढुलान में खर्च हो रहे हैं.

महिला पोषण अभियान के अंतर्गत लाभार्थियों को दिए जाने वाला पोषाहार जैसे खजूर ,अंडे ,चिप्स ,उर्जा पाउडर आदि को निदेशालय स्तर से केंद्रीकृत करके आपूर्ति की जा रही है.

इसको विकेंद्रीकृत करते हुए माता समिति के खाते में धनराशि आहरित कर दी जाए जिसके फलस्वरूप संबंधित केंद्र की माता समिति बाजार के आधार पर लाभार्थियों को मौसमी पोषाहार वितरित कर सके.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय प्रत्येक माह समय पर दिया जाए तथा जिस माह का मानदेय दिया जा रहा है उस माह का दाम बैंक पासबुक में अंकित करने एवं मोबाइल पर उसके एसएमएस के माध्यम से जानकारी देने की व्यवस्था करवाने की कृपा करें पूर्व प्रणाली के तहत कोषागार के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय जिस प्रकार आहरित भुगतान किया जाता था उसी प्रकार भुगतान किया जाए.

पोषण ट्रैकर एप की जगह आईसीडीएस कॉम केयर ऐप पुन्हा लाया जाए तथा विभाग द्वारा जो फोन ऑनलाइन कार्य करने के लिए दिए गए थे वह अधिकांश से खराब हो चुके हैं डाटा फीड नहीं हो रहा ऑनलाइन कार्य करने के लिए समय पर रिचार्ज की धनराशि उपलब्ध कराई जाए.

जो आंगनबाड़ी भवन किराए पर चल रहे हैं उनका कुछ भवनों का किराया 2020-2021 से अब तक नहीं आया है लगभग 2 वर्ष होने वाले हैं इस समस्या के कारण भवन मालिकों द्वारा कार्यकत्रियों को मौखिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है भवन किराया लेने से पहले भवन स्वामी को एडवांस किराए के रूप में देना पड़ता है इसलिए भवन किराया समय पर दिया जाए.

परियोजनाओं को पर्याप्त धनराशि आवंटित की जाए ताकि समय अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन किराया भुगतान हो सके.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जो ड्रेस विभाग द्वारा दी गई है वह बहुत ही घटिया किस्म की है ड्रेस की गुणवत्ता सही की जाए या ड्रेस की धनराशि कार्यकत्रियों के खाते में डालने की व्यवस्था की जाए.

मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चे अधिक होने के कारण और अकेली कार्यकत्री होने के कारण कार्य अधिक होता है जिस कारण किसी कार्यकत्री को भी समान कार्य का समान वेतन होना चाहिए जिन मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में 500 से अधिक जनसंख्या है उन आंगनबाड़ी केंद्रों का उच्चारण किया जाए.

नंदा गौरा योजना में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मिनी कार्यकत्रियों सहायिकाओं की बेटियों को भी लाभ दिया जाए.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को नेशनल पेंशन स्कीम से जोड़ा जाए तथा सरकार द्वारा भी आंगनबाड़ी कर्मी कल्याण कोष में अगले 10 वर्ष तक प्रति वर्ष 10 करोड़ की रिटायरमेंट पर एक सम्मानजनक धनराशि प्रोत्साहन के रूप में मिल सके.
वर्तमान में बढ़ती महंगाई को देखते हुए पूर्व में निर्धारित कुक्ड फूड सामग्री क्रय की जाने की धनराशि में बढ़ोतरी नितांत आवश्यक है इसलिए इसको बढ़ाया जाए.

टेक होम राशन वितरण करने के लिए धनराशि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध नहीं है उन केंद्रों पर उधार राशन वितरण करने के लिए किसी भी दशा में दबाव ना बनाया जाए.

टेक होम राशन माता समिति द्वारा ही क्रय किया गया है
मेराकी राखी फाउंडेशन द्वारा गतिविधि बंद की जाए

आंगनबाड़ी आवेदन पत्रों की भर्ती के लिए मिनी आंगनबाड़ी सहायिकाओं की आयु सीमा की बाध्यता को समाप्त किया जाए

धरना प्रदर्शन में प्रदेश से आए सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भाग लिया उत्तरकाशी की जिला अध्यक्ष सीमा सोनी ,चमोली की जिला अध्यक्ष विमला गैरोला ,हरिद्वार की जिला अध्यक्ष ममता बादल, देहरादून की जिला अध्यक्ष सुधा शर्मा एवं कई जिला अध्यक्ष शमिल हुई।कई ब्लॉक अध्यक्षों ने भाग लिया परमजीत कौर ,सविता सजवान ,उषा थापा ,अर्चना शर्मा ,रुकमणी खरे ,सारिका शर्मा ,सुनीता राणा ,कनुप्रिया भगवती, रश्मि शर्मा, रंजना शुक्ला ,आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!