CrimeDehradunNationalUttarakhand

सोशल मीडिया पर 50000 के आरोपी की भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस ने किया खंडन

Dehradun police denied the misleading news on social media about the accused of Rs 50,000

देहरादून,18 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून पुलिस ने आज सोशल मीडिया और कुछ समाचार माध्यमों पर प्रसारित हो रही एक भ्रामक खबर का पुरजोर खंडन किया है.

यह खबर 50 हज़ार रुपये के इनामी अभियुक्त दीपक मित्तल के देहरादून में आने

और पुलिस को इसकी जानकारी न होने का दावा कर रही थी,

जिसे पुलिस ने पूरी तरह से निराधार और तथ्यों से परे बताया है.

सोशल मीडिया और कुछ न्यूज़ पोर्टलों पर प्रसारित खबर में दावा किया गया था

कि 50 हज़ार रुपये के इनामी अभियुक्त दीपक मित्तल देहरादून आ गया है और पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं है।

                                    पुलिस का खंडन:

देहरादून के एसएसपी ने इस खबर को पूर्णतः भ्रामक और तथ्यहीन बताया है.

उन्होंने ED अधिकारियों से संपर्क कर इस खबर का खंडन प्राप्त किया है.

पुलिस की गोपनीय जांच में भी ऐसे कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं.

                       रेड कॉर्नर नोटिस और लुक आउट सर्कुलर:

अभियुक्त दीपक मित्तल के खिलाफ ED (Enforcement Directorate)  द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) और

देहरादून पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के मामलों में लुक आउट सर्कुलर (Look Out Circular) जारी किया गया है.

इन नोटिसों के प्रभावी रहने के कारण अभियुक्त का किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से यात्रा करना और पुलिस की जानकारी के बिना देहरादून पहुंचना संभव नहीं है.

                                           जनता से अपील:

देहरादून पुलिस ने जनता और मीडिया से अपील की है

कि किसी भी खबर को प्रकाशित या प्रसारित करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य कर लें ताकि भ्रम और गलत सूचनाओं का प्रसार न हो

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!