DehradunUttarakhand

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर देहरादून तक 11 थीम,11 कलर से सजेगी 11 सड़कें,आखिर क्यूं ?

Uttarakhand Global Investors Summit

Dehradun : पीस टू प्रोस्पेरिटी टैग लाइन के साथ दिसंबर में देहरादून के एफआरआई में उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है

जिसे लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण अब अपनी तैयारियों में जुट गया है

आज एमडीडीए की बैठक में इन्वेस्टर्स समिट हेतु शहर में होने वाले सौन्दर्यकरण इत्यादि कार्यों सहित अन्य बिंदुओं पर प्रमुखता से चर्चा हुई

11 रोड,11 कलर और 11 थीम

आज की मीटिंग में कंसलटेंट ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बताया कि इन्वेस्टर्स समिट हेतु जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक कुल 11 मार्गों का सौन्दर्यकरण कार्य होना है।

प्रत्येक मार्ग हेतु अलग रंग और पेंटिंग की थीम होगी।

पर्वतीय शैली के अस्थाई द्वार

इनमें उत्तराखंड की संस्कृति के साथ ही हिमालया, वाइल्डलाइफ, स्थानीय भोजन आदि की थीम से मेहमानों को अवगत कराया जाएगा

सभी मार्गों पर नई फसाड नीति के अनूरूप साईनेज बोर्ड के कार्य होंगे।

इसके अतिरिक्त फ्लाईओवर को भी थीम के साथ सजाया जाएगा

एयरपोर्ट से कुछ आगे और फिर देहरादून की ओर दो विशाल अस्थाई द्वारों का निर्माण पर्वतीय शैली में भी प्रस्तावित किया गया है।

इसके अतिरिक्त लैंडस्केप, डिवाईडर को ठीक करने के साथ ही कुछ स्थानों पर बड़े पेड़ों को रंग बिरंगी डोरियों से सजाया जाएगा।

युद्ध स्तर पर होंगें कार्य

उपाध्यक्ष ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के लिए अल्प समय ही बचा है, इस हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करने होंगे।

उन्होंने अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे हर हाल में सोमवार तक स्थलीय निरीक्षण के कार्य पूरे कर लें ताकि कार्यों के टेंडर जारी कर जल्द से जल्द कार्य शुरू हो सकें।

उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट शहर को नए सिरे से सजाने संवारने के लिए एक बहुत अच्छा अवसर है, इसमें हमें कोई कसर नहीं छोड़नी है।

उन्होंने कहा कि सभी दुकानों के शटर के रंग को भी एक रंग में किया जाएगा।

वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

पद्मासन मुद्रा पर आधारित होगा यूनिटी मॉल

-बैठक के दौरान ऋषिकेश में प्रस्तवित यूनिटी मॉल का भी प्रस्तुतिकरण दिया गया।

कंसलटेंट द्वारा बताया गया कि ऋषिकेश क्यूंकि योग नगरी के नाम से विख्यात है तो यूनिटी मॉल का निर्माण योग की ही पद्मासन मुद्रा पर आधारित किया जा रहा है।

यूनिटी मॉल में पर्यटकों को जहां देश के अलग-अलग राज्यों के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा

यहां पर सभी राज्यों के खानपान को समाहित फ़ूड कोर्ट भी प्रस्तावित किया गया है।

इसका फ्रंट एलेवशन उत्तराखंडी शैली पर होगा।

इसी प्रकार से देहरादून के सिटी जंक्शन मॉल का रेनोवेशन कार्य में भी पहाड़ी शैली पर किया जाएगा।

इसे भी यूनिटी मॉल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

कंसलटेंट द्वारा अवगत कराया गया कि मॉल में एक अतिरिक्त तल का भी निर्माण संभावित है। उपाध्यक्ष ने कहा कि इसका आईआईटी रुड़की से लोड बेयरिंग परीक्षण करा लिया जाए

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!