आज शाम डोईवाला की सुगर मिल रोड पर एक यूटिलिटी वाहन द्वारा तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए दो वाहनों को टक्कर मारी गयी है जिससे एक बुलेट सवार महिला सहित विक्रम में बैठी सभी सवारियों को चोट आयी हैं.
> सुगर मिल एलआईसी बिल्डिंग के पास हुआ हादसा
> एक्सीडेंट में 03 व्यक्ति गंभीर रूप से हुए घायल
> एक ही परिवार के 08 सदस्य एक्सीडेंट में घायल
> चीता पुलिस और 108 एम्बुलेंस पहुंची मौके पर
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
आज शाम लगभग 6:00 बजे डोईवाला की शुगर मिल रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के सामने एक तेज रफ्तार यूटिलिटी वाहन की चपेट में आने से विक्रम में सवार यात्रियों सहित एक बुलेट पर बैठी महिला घायल हो गई है.
अस्थि विसर्जन से लौट रहे 8 व्यक्ति घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दिन पूर्व डोईवाला के नागल ज्वालापुर में संतोष नाम की एक महिला की मृत्यु हो गई थी.
उनके परिवार के सदस्य आज हरिद्वार में उनकी अस्थि विसर्जन के लिए गए थे जहां से लौटते वक्त यह हादसा हुआ है.
बुलेट और विक्रम को घसीटता हुआ ले गया
यूके तेज से बात करते हुए घायल बीरेंद्र ने बताया कि एक ही परिवार के 7 सदस्य हरिद्वार से लौट रहे थे.
इसी दौरान सुगर मिल रोड पर प्रेम नगर रेलवे फाटक से पहले पीछे से आ रहे एक यूटिलिटी वाहन ने पहले एक लाल रंग की रॉयल एनफील्ड बुलेट जिस पर एक महिला बैठी थी को जबरदस्त टक्कर मारी और उसके बाद विक्रम को टक्कर मारते हुए कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया.
जिससे विक्रम बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया विक्रम में बैठी सभी 08 सवारियों को चोट आई है.
एक्सीडेंट में एक महिला सहित 09 घायल
इस घटना की सूचना मिलते ही डोईवाला कोतवाली से चीता पुलिस के कॉन्स्टेबल अभिषेक और कॉन्स्टेबल आनंद मौके पर पहुंचे.
दुर्घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची जिसके द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है.
गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को जौली ग्रांट हॉस्पिटल ले जाया गया है.
टेंट हाउस का है यूटिलिटी वाहन
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के लकी टेंट हाउस के यूटिलिटी वाहन संख्या यूके 07 सीबी 5910 को हेमराज नाम का चालक चला रहा था इस एक्सीडेंट के बाद वह मौके से फरार हो गया.
इस यूटिलिटी वाहन के द्वारा पहले एक रॉयल एनफील्ड बुलेट को टक्कर मारी गई इस बुलेट पर डोईवाला के माधोवाला में रहने ओम सिंह की पत्नी शालू सवार थी एक्सीडेंट में शालू के पैर में फ्रैक्चर हुआ है.
बुलेट के बाद यूटिलिटी वाहन द्वारा विक्रम संख्या यूके 07 टीए 6250 को टक्कर मार दी और घसीटते हुए शुगर मिल की दीवार से रगड़ दिया.
जिससे विक्रम में सवार सभी सवारियों को चोट आई है. विक्रम की सभी सवारियां एक ही परिवार और नागल ज्वालापुर की रहने वाली हैं.
विक्रम ड्राइवर प्रवीण पुत्र सुमेर चंद, नवीन पुत्र सुमेर चंद उम्र 32 वर्ष तथा 40 वर्षीय इंद्रपाल पुत्र सुखराम गंभीर रूप से घायल हुए हैं इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट ले जाया गया है.
इनके अलावा सत्यपाल पुत्र कलम सिंह उम्र 36 वर्ष, देशपाल पुत्र कलम सिंह उम्र 40 वर्ष ,वीरेंद्र पुत्र कलम सिंह उम्र 45 वर्ष ,इलम सिंह पुत्र बमोला और विकास पाल पुत्र इलम सिंह घायल हुए हैं.