DehradunNationalUttarakhand

“पत्रकार सुरक्षा कानून” को लेकर देशव्यापी अभियान चलायेगा आईजेयू

IJU will run a nationwide campaign for "Journalist Protection Act"

 

देहरादून,15 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन देहरादून में संपन्न हुआ

अधिवेशन के दूसरे दिन राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में पांच प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए

इसके अलावा उत्तराखंड,केरल,छत्तीसगढ़ आदि राज्यों की इकाइयों के द्वारा अपनी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी गयी

इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि आई जे यू ट्रेड यूनियन एक्ट के तहत रजिस्टर्ड श्रमजीवी पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन है

पत्रकारों के मुद्दों को लेकर हम सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहे हैं

यूनियन की कार्यवाही के दौरान पांच प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया

ये पांच प्रस्ताव किये गये पारित

(1) पत्रकार सुरक्षा कानून

राष्ट्रीय अधिवेशन में पहला प्रस्ताव मीडिया की सुरक्षा के बारे में सर्वसम्मति से पारित किया गया

राष्ट्रीय अध्यक्ष के श्रीनिवासन रेड्डी ने कहा कि देश में “जर्नलिस्ट एंड मीडिया प्रोटेक्शन एक्ट” लागू किया जाए

श्री रेड्डी ने कहा कि पत्रकार बेजुबानों की आवाज बनाकर कार्य करता है

खतरे और असुरक्षा के वातावरण में पत्रकार के द्वारा स्वतंत्र रूप से कार्य किया जाना बेहद कठिन और चुनौती पूर्ण है

उन्होंने बताया कि इस वर्ष देश में तीन पत्रकारों की हत्या हुई है जो एक बहुत ही गंभीर चिंता का विषय है

श्री रेड्डी ने बताया कि Press Freedom Index प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में दुनिया के 180 देश में भारत की 159 रैंक है

इसके अलावा United Nations General Assembly संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कईं प्रस्ताव पारित किए गए हैं

जिसे देखते हुए भारत सरकार के द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून देश में लागू किए जाने की नितांत आवश्यकता है

उन्होंने बताया कि इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के द्वारा इस संदर्भ में एक Model Act Draft मॉडल एक्ट का ड्राफ्ट तैयार किया गया है

चलाया जायेगा देशव्यापी अभियान 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के द्वारा एक देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा

इसके लिए इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन से संबद्ध राज्य की इकाइयों के द्वारा सेमिनार,सिंपोजियम और वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा

जिससे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर जागरूकता फैलाने के साथ ही भारत सरकार पर एक दबाव बनाया जाएगा

( 2 ) प्रेस कॉउन्सिल प्रस्ताव

राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के प्रस्ताव को पारित किया गया

प्रस्ताव में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रेस काउंसिल आफ इंडिया को लेकर नीतियों पर असहमति और असंतोष प्रकट किया गया

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिना किसी वैध कारण और आधार के प्रेस काउंसिल आफ इंडिया में आई जे यू को स्थान नहीं दिया जा रहा है

(3) केंद्रीय मीडिया मान्यता समिति पुनर्गठन

अधिवेशन में तीसरा प्रस्ताव केंद्रीय मीडिया मान्यता समिति के पुनर्गठन के विषय में पारित किया गया

कहा गया कि आई जे यू के आवेदन को प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो के द्वारा बिना किसी तार्किक आधार के खारिज किया जा रहा है

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय स्वच्छंद और मनमाना कार्य कर रहा है

मंत्रालय द्वारा असहमति की आवाज को दबाया जा रहा है

इसलिए आईजेयू केंद्रीय मीडिया मान्यता समिति के पुनर्गठन की मांग करता है

(4) वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट पुनर्स्थापना

राष्ट्रीय अधिवेशन में चौथा प्रस्ताव वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट के पुनर्स्थापना को लेकर पारित किया गया

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट के तहत श्रमजीवी पत्रकार के वेतन बोर्ड के नियम, वेतन की दर निर्धारण इत्यादि महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे

उन्होंने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन मांग करती है कि भारत सरकार वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट को पुनः लागू करें

(5) केंद्रीय कार्यालय शिफ्टिंग

इस अवसर पर पांचवा प्रस्ताव यूनियन के दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय के शिफ्टिंग को लेकर सर्व समिति से पारित किया गया

इस अवसर पर इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के श्रीनिवास रेड्डी ,जनरल सेक्रेटरी बलविंदर सिंह जम्मू ,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन सिन्हा ,अमर देवुलापल्ली,उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष उमरशांकर प्रवीण मेहता,प्रदेश महामंत्री गिरीश पंत,प्रदेश कोषाध्यक्ष ललिता बलूनी,शाह नजर,ज्योति भट्ट, के अलावा आई जे यू के वरिष्ठ पदाधिकारी और देशभर से आए यूनियन के विभिन्न सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!