
देहरादून के कुआंवाला स्थित एक परीक्षा केंद्र पर फर्जी परीक्षार्थी को डोईवाला पुलिस ने धर-दबोचा है.
इसके साथ ही पेपर सॉल्वर को कथित तौर पर हायर करने वाले आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया गया है.
> ITZ इंस्टिट्यूट कुँआवाला मे थी एससीसी एमटीएस की परीक्षा
> एग्जाम के दौरान परीक्षा देने वाले व्यक्ति पर हुआ था शक
> बिहार के आशुतोष की जगह था राजस्थान का दीनदयाल
> शक होने पर दोनों को डोईवाला पुलिस ने किया अरेस्ट
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : कुआंवला स्थित आइटीजेड इंस्टिट्यूट के प्रशासन में उस वक़्त खलबली मच गयी
जब एसएससी एमटीएस की परीक्षा का दौरान एक ‘फर्जी परीक्षार्थी’ धरा गया.
दरअसल ITZ इंस्टिट्यूट कुँआवाला के पुष्पेंद्र कुमार ने डोईवाला पुलिस को जानकारी देते हुये बताया कि इंस्टिट्यूट में तीन पाली में परीक्षा होनी थी.
बीती 7 जुलाई को प्रथम पाली में जब परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी की फोटो का मिलान किया जा रहा था.
तो एक परीक्षार्थी की फोटो ठीक से मिल नही पा रही थी .
शक होने पर जब मामले की तह में जाकर खोजबीन करी तो सभी चौंक गये क्यूंकि राजस्थान के भीलवाड़ा में रहने वाले परीक्षार्थी दीनदयाल मीणा पुत्र पृथ्वीराज मीणा के स्थान पर एग्जाम में उनके स्थान पर मानसुर नालंदा बिहार का रहने वाला आशुतोष रंजन पुत्र योगेंद्र यादव बैठा हुआ था
इंस्टिट्यूट के प्रशासन के द्वारा आधार कार्ड के द्वारा इसकी पुष्टि की गयी.
इंस्टिट्यूट प्रशासन के द्वारा इस संबंध में तत्काल डोईवाला पुलिस को लिखित शिकायत की गयी.
जिस पर कार्रवाई करते हुये पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.