
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : शुरू होने से पहले ही विवादों,धरना-प्रदर्शन,लाठीचार्ज आदि
कार्यवाही और गतिविधियों का केंद्र रहा लच्छीवाला
टॉल प्लाजा एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है।

आरोप है कि बीती रात लच्छीवाला टॉल प्लाज़ा के कर्मियों ने
किसी बात पर डोईवाला के कुछ व्यक्तियों को बुरी कदर पीट दिया है।
ये हुये घायल :—
विशाल क्षेत्री पुत्र विनोद क्षेत्री निवासी निकट गैस गोदाम,डोईवाला,
शेखर जयाला पुत्र प्रवीण सिंह जयाला निवासी नागल ज्वालापुर,डोईवाला ,
विवेक बोरा और दो अन्य व्यक्ति।
हमले में घायल हुये विशाल क्षेत्री,शेखर जयाला आदि :—
आरोप है कि टॉल प्लाजा के कर्मचारियों ने विवाद होने पर
गुस्से में लोहे की रॉड,डंडों आदि से डोईवाला के इन व्यक्तियों पर हमला बोल दिया।
जिससे विशाल क्षेत्री की कन्नी उंगली टूट गयी,
शेखर जयाला के पीठ पर चोट के लाल रंग के निशान पड़े हुए हैं।
डोईवाला सरकारी हॉस्पिटल में घायलों का मेडिकल किया गया है
जिसके बाद उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
फिलहाल विशाल क्षेत्री और शेखर जयाला एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए उपस्थित हैं।
क्यूं हुआ विवाद :—-
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात डोईवाला
निवासी विशाल क्षेत्री दुधली की प्रधान के पति शेखर जयाला,
विवेक बोरा आदि देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहे थे।
टॉल प्लाजा के कर्मचारियों के द्वारा वाहनों के आने जाने के
कुछ रास्ते जो दिन में खुले होते हैं को ब्लॉक कर दिया गया।
भूलवश डोईवाला के इन व्यक्तियों का वाहन ब्लॉक रोड़ पर आ गया।
जैसे ही इनके द्वारा रास्ता खोलकर आगे बढ़ने की कोशिश की गयी
आरोप है कि टॉल कर्मियों ने इन पर हमला बोल दिया।