Dehradun

ऋषिकेश पहुंचे टीवी एक्टर करन शर्मा ,किया “चिपको आंदोलन” की गौरा देवी और धन्वंतरि का भावपूर्ण स्मरण

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

(Neeraj Rana from Rishikesh)

देहरादून : उड़ान फाउंडेशन के द्वारा ऋषिकेश के मायाकुंड में “चिपको आंदोलन” जननी गौरा देवी और धन्वंतरि दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संस्था द्वारा निःशुल्क संचालित “उड़ान स्कूल” में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टीवी एक्टर करण शर्मा

और वर्ल्ड मेमोरी चैंपियन प्रतीक यादव, संस्थान के संरक्षक समाज सेवी कमल सिंह राणा,निदेशक डॉ राजे नेगी ने

गौरा देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि टीवी अभिनेता करण शर्मा ने कहा कि

गौरा देवी का जीवन संघर्ष और समाज में रचनात्मक परिवर्तन की एक मिसाल है।

पहाड़ की महिलाओं के साथ मिलकर शुरू किए गए चिपको आंदोलन के लिए गौरा देवी एक विश्व प्रसिद्ध नाम है,

पर्यावरण संरक्षण को लेकर गौरा देवी ने जो चिपको आंदोलन शुरू किया था

उसी के फलस्वरूप आज उत्तराखंड का पर्यावरण संरक्षित हो पाया है।

इस अवसर पर “विलिस द चाइल्ड” संस्था के पदाधिकारियों ने स्कूली बच्चों को दीपावली के उपहार के रूप में मिठाइयां एवं गिफ्ट भेंट की

इस मौके पर वर्ल्ड मेमोरी चैंपियन प्रतीक यादव ने सभी उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों से

प्रदूषण रहित इको फ्रेंडली दीपावली मनाने की अपील की।

स्कूल के निदेशक डॉ राजे नेगी की ने कहा कि उत्तराखंड में छोटी दीवाली को “बग्वाल” के रूप में

एवं दीपावली के ठीक 11 दिन बाद इसे “इगास” पर्व के रूप में मनाया जाता है।

लोगों में दीपावली को लेकर बहुत उमंग है,अंधकार पर प्रकाश की विजय का यह पर्व समाज में

उल्लास, भाईचारा व प्रेम का संदेश फैलाता है इसलिए इसे दीपोत्सव कहते है।

इस अवसर पर अंतरष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल,उत्तराखण्ड स्पोर्ट्स एसोशियेशन के प्रदेश अध्यक्ष आर सी भट्ट,उत्तम सिंह असवाल,

अमित जयसवाल, स्पर्श संगल,अभिनव शर्मा,प्रियंका रावत,

अनुकृति,संजना अरारो,शर्मिष्ठा सरकार,अनुष्का दिव्या त्रिपाठी,प्रिया क्षेत्री,प्रियंका कुकरेती,

मीनाक्षी राणा,मंजू देवी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!