देहरादून : डोईवाला के माजरीग्रांट स्थित मिलिट्री इक्विपमेंट संस्थान से आज इंडियन आर्मी के बैगपाइपर बैंड की धुन पर कलश यात्रा निकाली गयी।
जिसमें श्रद्धालुओं के द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया।
आप विडियो देखियेगा :—–
मिलिट्री इक्विपमेंट संस्थान के निदेशक विनोद पाल ने बताया कि
,”भारतीय संस्कृति और परंपराओं को अधिक समृद्ध करने के लिए विगत वर्षों की भांति आज कलश यात्रा का आयोजन किया गया है।
यह यात्रा संस्थान से शुरू होकर खेड़ा मंदिर में पहुंचेगी।
जहां 4 अगस्त से 12 अगस्त तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है।”
गोरखा राइफल की चौथी बटालियन ने आज कलश यात्रा में बैगपाइपर की धुन पर समां बांध दिया।
इस आयोजन में मिलिट्री इक्विपमेंट के निदेशक विनोद पाल,अभिषेक पाल,मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी जगदीश चंद्र खुल्बे,मुख्यमंत्री के भाई वीरेंद्र रावत,विधानसभा प्रभारी नरेंद्र नेगी,भगत सिंह राणा,बी.पी. शर्मा,एच.एस. मठारू ,वेद प्रकाश कंडवाल,जेपी गैरोला,नरेंद्र सागर,डीएस रावत,सत्यपाल खत्री,चंद्रभान पाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।