DehradunUttarakhand

70% subsidy solar plant : रूफटॉप सोलर प्लांट में उत्तराखंड निवासियों को मिलेगी 70% सब्सिडी

70% subsidy solar plant

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) रूफटॉप सोलर प्लांट Solar Plant पर सरकार 70 % की Subsidy देने जा रही है

रूफटॉप सोलर प्लांट Rooftop Solar Plant को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से 70 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है।

70% subsidy solar plant

उरेडा की नई पहल और योजनाएँ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में उरेडा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सोलर वाटर हीटर अनुदान योजना के लिए www.uredaonline.uk.gov.in पोर्टल का शुभारम्भ किया गया।

प्रदेश के 27 राजकीय भवनों पर 1.26 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट और 44 राजकीय भवनों पर 48,400 लीटर क्षमता के सोलर वाटर हीटर संयंत्रों का लोकार्पण किया गया।

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के 47 लाभार्थियों को परियोजना आवंटन पत्र और 4 लाभार्थियों को पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत राज्य अनुदान के चेक प्रदान किए गए।

राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंचामृत कार्य योजना के तहत भारत में वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है।

2070 तक देश को कार्बन न्यूट्रल बनाने का लक्ष्य है।

उत्तराखंड में सौर ऊर्जा और जल विद्युत के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं।

राज्य में नई सौर ऊर्जा नीति बनाई गई है।

वर्ष 2026 तक राज्य के सभी शासकीय भवनों पर सोलर पावर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य है, जिसके लिए 100 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है।

70% subsidy solar plant

सौर ऊर्जा प्रोत्साहन और अनुदान योजनाएँ

रूफटॉप सोलर प्लांट को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से 70 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है।

पीएम सूर्यघर योजना के तहत राज्य में अब तक 734 लाभार्थियों को 3.72 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है।

घरेलू और गैर-घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सोलर वाटर हीटर संयंत्र की स्थापना पर 30 से 50 प्रतिशत तक का अनुदान देने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत अब तक 750 विकासकर्ताओं को 133 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट दिए गए हैं।

सौर ऊर्जा का भविष्य और राज्य की प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य में अनेक संभावनाएं हैं और यह स्वरोजगार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

उत्तराखंड में ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने में सौर ऊर्जा महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।

राज्य सरकार 2026 तक 250 मेगावाट की क्षमता वाले सोलर प्लांट की स्थापना का लक्ष्य लेकर चल रही है।

इन प्रयासों से न केवल राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा,

बल्कि रोजगार सृजन और पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।

70% subsidy solar plant

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!