Uttarakhand

बस दुर्घटना में 5 की मौत, 18 घायल: उत्तराखंड के पौड़ी में खाई में गिरी बस

5 killed, 18 injured in bus accident: Bus falls into ditch in Pauri, Uttarakhand

देहरादून,12 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में रविवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।

यह हादसा श्रीनगर क्षेत्र के दहलचौरी के पास हुआ,

जहां एक बस अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

दुर्घटना का विवरण

बस संख्या UK 12PB-0177 (GMO) पौड़ी से दहलचौरी की ओर जा रही थी
बस में कुल 22 यात्री सवार थे
दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई
18 यात्रियों को घायल अवस्था में बचाया गया

बचाव कार्य

पौड़ी पुलिस और स्थानीय लोगों ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया
SDRF की टीमें श्रीनगर और सतपुली से घटनास्थल पर पहुंचीं
SDRF सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में बचाव कार्य किया गया
टीम ने क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान भी चलाया

घायलों का इलाज

8 गंभीर घायलों को हायर सेंटर श्रीनगर रेफर किया गया
9 घायलों को पौड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया

घटना की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष, पौड़ी द्वारा SDRF को दी गई, जिसके बाद तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया।

SDRF की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर किसी अन्य यात्री के फंसे होने की आशंका के मद्देनजर बस के आसपास के क्षेत्र में भी गहन तलाशी अभियान चलाया,

लेकिन कोई और यात्री नहीं मिला।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!