
देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज) : डोईवाला के ग्रामीण क्षेत्र में बीती रात एक बाइक सवार नियंत्रण खोकर बिजली के खंभे से जा टकराया इस घायल व्यक्ति को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि लगभग 10:30 बजे डोईवाला के खैरी में एक सड़क दुर्घटना हो गयी
एक स्प्लेंडर बाइक चला रहा युवक अपना नियंत्रण खो बैठा
वह खैरी गांव में 11000 केवी की बिजली की लाइन के पोल से जा टकराया
इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति की पहचान बृजमोहन उर्फ़ शानू पुत्र पप्पू के रूप में की गयी है
वह डोईवाला के झबरावाला का रहने वाला है
इस दुर्घटना में बृजमोहन के कंधे और गर्दन में चोट आयी है
बाइक के 11000 केवी बिजली खंभे से टकराने से बिजली की तार भी टूट गयी बतायी जा रही है
एक्सीडेंट के बाद स्थानीय व्यक्ति दुर्घटनास्थल पर जुटे
जिनके द्वारा विद्युत विभाग को इस दुर्घटना की सूचना दी गयी
स्थानीय व्यक्तियों की सूचना पर आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची
जिसके द्वारा एक्सीडेंट में घायल 17 वर्षीय बृजमोहन को पहले सीएचसी डोईवाला लाया गया
जहां से उसे हायर सेंटर रेफेर किया गया
जिसके बाद उसे हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ले जाया गया
वहां के बाद उपचार के लिए घायल बृजमोहन को दून हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है