डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) सर्जरी विभाग की ओर से तीन दिवसीय रिजनल रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से करीब सर्जरी में पोस्ट ग्रेजुएट कर रहे 250 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने उन्हें सर्जरी की अत्याधुनिकों तकनीकों की बारीकी से जानकारी दी।
एसोसिएशन ऑफ सर्जनस ऑफ इंडिया (एएसआई) के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति डॉ.विजय धस्माना जी ने कहा कि वर्कशॉप से भविष्य के लिए तैयार हो रहे सर्जन चिकित्सकों को इसका फायदा मिलेगा। वर्कशॉप डॉ. पीके सचान ने बताया कि वर्कशॉप के दौरान स्टूडेंट्स को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग, लेप्रोस्कोपिक तकनीक व सर्जरी से जुडी जानकारी दी गई। डॉ.शिवकांत मिश्रा व डॉ.संतोष जॉन अब्राहिम ने पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को सर्जरी के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।
सीआरआई निदेशक डॉ.सुनील सैनी, डॉ.रेनू धस्माना, डॉ.मुश्ताक अहमद, डॉ.बाबर रहमानी, डॉ.संजय द्विवेदी, डॉ.आकाश, डॉ.करमजोत सिंह बेदी, डॉ.शांतनु शाहू, डॉ.सौरभ अग्रवाल, डॉ.जितेंद्र प्रसाद ने अपने अनुभव साझा किए