Dehradun

जश्न-ए-आजादी पर डोईवाला में गर्मागर्म चाय और पकौड़ी का लंगर

Langar of hot tea and pakodas in Doiwala on Jashn-e-Azadi

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला के मुख्य बाजार में स्वतंत्रता दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनता ने पुरे जोशो-खरोश के साथ भाग लिया

देश के तिरंगे को नमन

आज डोईवाला के मुख्य चौक पर ध्वजा रोहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पूर्व राज्यमंत्री करन बोरा,नगर के प्रमुख व्यापारी ईश्वर चंद अग्रवाल आदि के उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया गया

जिसके बाद राष्ट्र गान “जन-गण-मन” की स्वर लहरियां गूंज उठी

“भारत माता की जय”,”वंदे मातरम्” और “जय हिन्द” के नारों से हृदय में देशभक्ति का जज्बा हिलोरे लेने लगा

गर्मागर्म चाय और पकोड़ी का लंगर

डोईवाला के मुख्य बाजार में स्थित गुप्ता मेडिकल स्टोर के स्वामी अजय गुप्ता और उनके परिवार की ओर से 15 अगस्त के उपलक्ष्य में चाय और पकौड़ी का लंगर लगाया गया

यूके तेज से बात करते हुए अजय गुप्ता ने कहा कि ,“महान बलिदान के बाद ये आजादी हमें मिली है।

इस आजादी को सभी जश्न के रूप में मन रहे हैं

इसीलिए आज ये लंगर की व्यवस्था की गयी है

इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री करण बोरा,ईश्वर चंद अग्रवाल,सागर मनवाल,राजबीर खत्री ,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,अनूप अग्रवाल,कैलाश मित्तल,निखिल गुप्ता,ऋषि अग्रवाल,राजेश गुप्ता,बसंत भटनागर,आदित्य गुप्ता,केतन गुप्ता,सुबोध जिंदल,पंकज,धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!