
ऋषिकेश में आज देर शाम एक प्लॉट में रखें टेंट के सामान में आग लग गई जिससे वहां रखे LPG एलपीजी गैस के सिलेंडर भी फट गए हैं.
इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जान की हानि नहीं हुई है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के शिवाजी नगर की गली नंबर 16 में रमेश नाम के एक व्यक्ति का एक प्लॉट में टेंट हाउस है.
जहां टेंट के सामान के साथ ही लगभग 4 से 5 गैस के सिलेंडर रखे हुए थे.
देर शाम इस टेंट के सामान में आग लग गई जिसके साथ ही एक-एक करके गैस के सिलेंडर भी फटने लगे.
आग को देखते हुए क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति रोक दी गई और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई.
गली नंबर 16 संकरी होने की वजह से दमकल की बड़ी गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच पाई लेकिन तब तक स्थानीय व्यक्तियों ने अपने स्तर से आग पर काबू पा लिया.
इस दुर्घटना में रमेश नामक टेंट हाउस चलाने वाले व्यक्ति का लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया है. लेकिन किसी भी प्रकार के जान की हानि की कोई सूचना नहीं है.
इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर ऋषिकेश नगर निगम की मेयर अनीता मंमगई दुर्घटना स्थल पर पहुंची और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया है.