Dehradun

देहरादून का डाइवर्ट ट्रैफिक प्लान कल 18 सितम्बर 2025 के लिए

Dehradun's divert traffic plan for tomorrow, 18th September 2025

देहरादून,17 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून पुलिस ने 18/09/2025 को विभिन्न स्थानों से यातायात की आवाजाही के लिए डायवर्ट प्लान जारी किया है जो इस प्रकार है.

Traffic plan of Dehradun

मसूरी की ओर जाने वाले सभी आवागमन मार्ग आज भी न खुलने के कारण मसूरी से आने-जाने वाला यातायात बन्द रहेगा।

उक्त मार्ग को जल्द से जल्द खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

विकासनगर से देहरादून आने वाले यातायात को धूलकोट तिराहा से डायवर्ट किया जायेगा, जो कि सिंघनीवाला तिराहा से नया गांव होते हुए देहरादून शहर में प्रवेश करेगा।

भाउवाला/सुद्धोवाला/झाझरा से देहरादून शहर में आने वाला यातायात को बाला जी धाम से डायवर्ट किया जायेगा

तथा वह बडोंवाला होते हुए प्रेमनगर/आईएसबीटी/देहरादून शहर में प्रवेश करेगा। इसी रूट से उक्त स्थानों की ओर वापस जाएगा।

विकासनगर/सहसपुर/झाझरा/सेलाकुई जाने वाला यातायात को रांघडवाला तिराहा से डायवर्ट कर बडोंवाला होते हुए सिंघनीवाला तिराहा से धूलकोट होते हुए भेजा जायेगा।

हिमाचल/चण्डीगढ/पंवाटा साहिब की ओर जाने वाले यातायात सेंट ज्यूड चौक- बडोवाला- विकासनगर होते हुए जाएगा।

 जिन लोगों को सहारनपुर से देहरादून आना है वे सामान्य रूट से अपना आवागमन कर सकते हैं।

 जिन लोगों को नेपाली फार्म से देहरादून/ऋषिकेश आना है वे सामान्य रूट से आवागमन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!