ExclusiveNationalPoliticsUttarakhand

Uttarakhand Election 2022 Jageshwar : 53 जागेश्वर विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Jageshwar

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.

यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

अल्मोड़ा : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की छह में से एक जागेश्वर विधानसभा है इसका क्रमांक 53 है.

जागेश्वर विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड

53 जागेश्वर विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रही है इस सीट पर उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से जितने भी चुनाव हुए हैं उन सभी में कांग्रेस के गोविंद सिंह कुंजवाल चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं.

2017 विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस के गोविंद सिंह कुंजवाल को 24132 वोट मिले थे जबकि भाजपा के सुभाष पांडे को 23733 वोट मिले थे.

प्रचंड मोदी लहर में गोविन्द सिंह कुंजवाल 399 मतों के अंतर से चुनाव में विजय श्री प्राप्त करने में सफल रहे थे.

2022 का विधानसभा चुनाव

अल्मोड़ा की जागेश्वर विधानसभा सीट से कुल 7 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से गोविंद सिंह कुंजवाल, बहुजन समाज पार्टी से नारायण राम, बीजेपी से मोहन सिंह महारा, आम आदमी पार्टी से तारा दत्त पांडे, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से नारायण राम, उत्तराखंड क्रांति दल से मनीष सिंह नेगी और समाजवादी पार्टी से रमेश सनवाल चुनाव लड़ रहे हैं.

गोविंद सिंह कुंजवाल ने की भावुक अपील

चुनाव प्रचार के लिए आयोजित की गई जनसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के समक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने जनता के सामने उनको चुनाव जिताने की अपील करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का आखिरी चुनाव है वह इसके बाद चुनाव नही लड़ेंगें और अपने लिए वोट मांगने नही आयेंगें.

बीजेपी पर जागेश्वर का विकास रोकने का आरोप

जागेश्वर के दन्या कस्बे में आयोजित की गई कांग्रेस की चुनावी जनसभा में भारी भीड़ जुटी थी राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने जागेश्वर में हरिप्रसाद इंस्टिट्यूट खोलने की कोशिश की थी जिससे 10000 लोगों को रोजगार मिल सकता था लेकिन भाजपा ने इसे रद्द कर दिया.

इसी प्रकार विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने क्षेत्र में दूध की संस्था खोलने का प्रयास किया जिसके लिए उन्होंने 3500000 का बजट भी स्वीकृत करा लिया था लेकिन भाजपा ने इसे भी रद्द कर दिया.

भाजपा ने काटा सुभाष पांडे का टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने जागेश्वर विधानसभा सीट से 2017 में चुनाव लड़ने वाले पार्टी प्रत्याशी सुभाष पांडे का टिकट काट दिया है. बीजेपी ने मोहन सिंह मेहरा को अपना पार्टी प्रत्याशी बनाया है टिकट काटे जाने से नाराज सुभाष पांडे ने भाजपा के खिलाफ बगावत का बिगुल बजा दिया था.

मतदान प्रतिशत

जागेश्वर विधानसभा में कुल 56.07 % मतदान हुआ.
विधानसभा के कुल 93523 मतदाता में से 52442 मतदाताओं ने अपने वोट डाले.
23986 पुरुष और 27886 महिलाओं ने मतदान किया.

पोस्टल बैलेट की संख्या 570 रही.
पुरुष मतदान 48.99 % रहा महिला मतदान 62.57 % रहा.

फाइनल रिपोर्ट

यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनाव विश्लेषण के अनुसार जागेश्वर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्द सिंह कुंजवाल चुनाव जीत सकते हैं.

Uttarakhand Election 2022 Jageshwar

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!