Entertainment

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम के साथ “रानीपोखरी शरदोत्सव” हुआ संपन्न

उत्तराखंड के लोकगायकों सहित कईं जाने-माने कलाकारों ने दी प्रस्तुति

लकी ड्रॉ,फ्री मेडिकल कैंप,बॉडी शो,सिंगिंग कम्पटीशन का किया गया आयोजन

देहरादून:रानीपोखरी स्थित “द कारनेशन स्कूल” के सौजन्य से दो दिवसीय “रानीपोखरी शरदोत्सव” का आयोजन किया गया ,जिसका शुभारंभ हरिद्वार सांसद, रमेश पोखरियाल निशंक ने किया।

कार्यक्रम के आयोजक रजनीश डोगरा ने बताया कि इस शरदोत्सव का उद्देश्य उत्तराखंड की लोक-संस्कृति और स्थानीय लोक-कलाकारों को प्रोत्साहन देना है।इस दो दिवसीय उत्सव में बड़ी संख्या में जनता की भागीदारी रही है।

वौइस् ऑफ़ इंडिया फेम दीपा धामी,”धाकड़ छोरा” के नाम से मशहूर उत्तर कुमार, “बीट बॉक्सर” कला के माहिर अंकित चमोली,गढ़वाली रैपर सूरज त्राटक,लोकगायिका प्रीती रणकोटि,लोकगायक केशर पंवार,राजेंद्र ढौंढियाल,धूम सिंह रावत,सचिन पुरोहित,दीपक चमोली आदि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

देखिये सिर्फ 1 मिनट वीडियो 

शरदोत्सव में बॉडी शो,लकी ड्रॉ,सिंगिंग कम्पटीशन आदि का आयोजन किया गया। शरद उत्सव में आने वाले लोगों के लिए झूले-चरखे भी लगाए गए थे, जिनका जनता ने भरपूर आनंद उठाया।

कार्यक्रम का संचालन नरेश उनियाल ने किया। शरद उत्सव के आयोजन में विशाल बिष्ट के विशेष योगदान रहा। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!