डोईवाला हॉस्पिटल के पीपीपी मोड़ अनुबंध को निरस्त करने की मांग कर रही उत्तराखंड क्रांति दल की महिलाएं आज डोईवाला हॉस्पिटल की छत पर चढ़ गई है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह
* उत्तराखंड क्रांति दल कर रहा है डोईवाला हॉस्पिटल के पीपीपी मॉड निरस्त करने को आंदोलन
* अब तक दो बार आमरण अनशनकारियो को पुलिस प्रशासन उठा चुका है धरना स्थल से
* बीते 31 दिन से चल रहा है हॉस्पिटल के बाहर धरना
* डोईवाला हॉस्पिटल की छत पर चढ़ी यूकेडी महिलाएं छत से कूदने को है आतुर
देहरादून : डोईवाला हॉस्पिटल के पीपीपी मोड़ अनुबंध को निरस्त करने की मांग लेकर उत्तराखंड क्रांति दल की महिलाएं आज हॉस्पिटल की छत पर चढ़ गई
ये महिलाएं हॉस्पिटल की छत से कूदने की धमकी दे रही है
घटना की सूचना मिलने पर ऋषिकेश क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंढियाल, इंस्पेक्टर डोईवाला राजेंद्र सिंह रावत व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है
प्रदर्शनकारियों को समझाने -बुझाने की कोशिश जारी है
उत्तराखंड क्रांति दल की आंदोलनकारी महिला सीमा रावत ने कहा है कि हम बीते 31 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन प्रशासन की कानों पर कोई जू नहीं रेंग रही है
पुलिस के अधिकारी आंदोलनकारियों से वार्ता कर उन्हें समझाने बुझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं
पुलिस के अधिकारी आंदोलनकारी महिलाओं को डोईवाला हॉस्पिटल की छत से समझाकर नीचे उतार रही है