DehradunPoliticsUttarakhand

श्रीराम मंदिर भूमि पूजन में कल उत्तराखंड से सतपाल महाराज भी करेंगे प्रतिभाग

सटीक,विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

(प्रियंका सैनी) देहरादून :अयोध्या में कल होने जा रहे श्री राम भूमि पूजन के लिए

उत्तराखंड से आध्यात्मिक गुरु और

सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को निमंत्रण पत्र मिला है।

सतपाल महाराज ने बताया कि उत्तराखंड की जनता और पर्यटन विभाग की

ओर से गंगा और यमुना जल से भरे कलश पूर्व में ही अयोध्या पहुंचा दिए गए हैं

ताकि इस पवित्र जल से भगवान श्री राम का अभिषेक हो सके।

 श्री महाराज ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम से प्रार्थना करते हुए कहा है

कि भगवान राम हमारे सैनिकों और कोरोनावरियर्स को सशक्त बनाये ताकि वह आंतरिक

और बाह्य रूप से देश की रक्षा कर सकें।

श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन समारोह मुहूर्त की चर्चा को लेकर

श्री सतपाल महाराज ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि

“मंगल भवन अमंगल हारी” सारे अमंगलों को दूर करने वाले प्रभु श्रीराम हैं।

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण हेतु जिस मुहूर्त में भूमि पूजन के

समय का निर्धारण किया गया है वह अभिजीत मुहूर्त है।

भगवान श्रीराम का जन्म भी अभिजीत मुहूर्त में हुआ था

इसलिए यह समय शुभ फलदायक

“सर्वार्थ सिद्धि योग” का समय है।

मान्यता है कि इस मुहूर्त में किए जाने वाले सभी शुभ कार्य सफल होते हैं।

इसीलिए श्री राम मंदिर निर्माण हेतु होने वाले भूमि पूजन का समय

अभिजीत मुहूर्त में निर्धारित किया गया है।

श्री सतपाल महाराज ने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि हमारा देश विश्व गुरु बने

और अनंतकाल के लिए हमारे देश की गौरव गाथा गाई जाती रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!