देहरादून : डोईवाला के चांदमारी गांव में बीते कुछ दिनों से खनन के ट्रकों की आवाजाही से परेशान गांव वालों ने आज हंगामा किया।
जिसकी सूचना पर कोतवाली प्रभारी ने तुरंत कार्यवाही की।
भाजपा नेता विक्रम नेगी ने भी मामले में तत्काल गंभीरता दिखायी।
आज रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे चांदमारी रोड़ पर खनन के ट्रकों की धमाचौकड़ी पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।
मात्र 10 फ़ीट की सड़क पर खनन के ट्रकों की आवाजाही से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो रखा है।
ग्रामीणों ने विरोधस्वरूप खनन के ट्रकों को रोकना शुरू कर दिया।
जिस पर ग्रामीणों और खनन ट्रक ड्राइवरों के बीच तीखी और गर्म बहसा-बहसाई भी हुई।
भाजपा नेता विक्रम नेगी ने की पहल :–
“यूके तेज” द्वारा जब घटना की फुटेज दिखायी गयी तो भाजपा नेता विक्रम नेगी तत्काल इस मामले को डोईवाला कोतवाल के सामने लाये।
इंस्पेक्टर राकेश कुमार गुसाईं ने की तत्काल कार्यवाही :—
“यूके तेज़” की विडियो फुटेज का संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर डोईवाला ने तत्काल एक पुलिस टीम मौके पर भेजी
जिसने खनन के कुछ वाहनों के चालान काटने के साथ ही भविष्य के लिए ताकीद भी दी।
पुलिस की कार्यवाही से खनन कारोबारियों में एक दम हड़कंप मच गया।
इंस्पेक्टर राकेश कुमार गुसाईं ने खनन के ट्रकों की व्यवस्था बनाते हुए सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक ग्रामीण सड़कों पर खनन के ट्रकों की आवाजाही प्रतिबंधित की है।