
एक प्राइवेट वाहन को लेकर आपत्ति के मामले में आज सुबह जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों के द्वारा बल प्रयोग किया गया है.
>सीआईएसएफ जवानों ने ड्राइवर को पीटा
>घूसों और लाठी से की गयी है जमकर पिटाई
> प्राइवेट वाहन के टैक्सी संचालन का विरोध
> दिल्ली नंबर की इनोवा कार का मामला
> टैक्सी यूनियन ने जताई है इस पर आपत्ति
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज के साथ जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
आर पी सिंह ‘तेज’
देहरादून : जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर आज तैनात सुरक्षाकर्मियों के द्वारा एक ड्राइवर के ऊपर बल प्रयोग करने का मामला सामने आया है.
प्राइवेट इनोवा में सवारी का विरोध
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली नंबर की एक कार संख्या DL14 CA 0482 को लेकर विवाद शुरू हुआ.
प्राइवेट नंबर की यह कार आज सुबह एयरपोर्ट से टैक्सी वाहन के रूप में सवारी लेकर जाने लगी तो एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन के द्वारा इसका विरोध किया गया.
टैक्सी यूनियन का कहना है कि ,”एयरपोर्ट से किसी भी प्राइवेट वाहन का टैक्सी के रूप में संचालन नही होने दिया जायेगा” यह टैक्सी संचालकों के हितों पर कुठाराघात है.
इनोवा के टायर में जड़ा लॉक
इसके अलावा नियमानुसार 5 मिनट से अधिक समय तक पैसेंजर ड्रॉपिंग व पीकिंग पॉइंट पर गाडी खड़ी करने पर वाहन पार्किंग संचालक के द्वारा भी इस वाहन के टायर में लॉक जड़ दिया गया था.
स्थानीय ड्राइवर को जमकर पीटा
आरोप है कि इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कुछ सुरक्षाकर्मियों के द्वारा टैक्सी यूनियन के एक चालक सुमित किशोर पुत्र रमेश चंद को पार्किंग स्थल से पीकिंग-ड्रॉपिंग पॉइंट पर लाया गया जहां उसकी घूसों और लाठी से जमकर पिटाई की गयी है.
सीआईएसएफ के द्वारा बल प्रयोग किये जाने का को स्पष्ट कारण पता नही चल पाया है पीड़ित ड्राइवर सुमित किशोर डोईवाला के जॉलीग्रांट का रहने वाला है.
लगे मुर्दाबाद के नारे
इस घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी इस दौरान जॉलीग्रांट टैक्सी यूनियन के तमाम पदाधिकारी और सदस्य मौके पर इकठ्ठे हो गये और बल प्रयोग किये जाने का विरोध करने लगे.
उनके द्वारा सुरक्षाकर्मियों के विरुद्ध “मुर्दाबाद” के नारे भी लगाये गये. फिलहाल स्थानीय पुलिस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रही है.