कल महाशिवरात्री के पर्व पर यह रहेगा देहरादून का ट्रैफिक प्लान
This will be the traffic plan of Dehradun tomorrow on the occasion of Mahashivaratri

देहरादून,25 फरवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : कल महाशिवरात्रि के पर्व पर देहरादून का सामान्य ट्रैफिक प्लान परिवर्तित रहेगा
आम जनता की सुविधा की दृष्टिगत देहरादून पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है
रुट डाइवर्ट प्लॉन
दिनांक 26/02/2025 को महा शिवरात्री के पर्व के अवसर पर कैण्ट चौक से टपकेश्वर मन्दिर की ओर वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
गढी कैण्ट चौक पर यातायात का दबाव होने पर पोस्ट ऑफिस तिराहे से कैण्ट चौक की ओर आने वाले ट्रैफिक को बिन्दाल की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
कौलागढ चौक से कैण्ट की ओर जाने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से किशन नगर चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
टपकेश्वर मन्दिर आने वाले श्रृदालूओं के वाहन कैण्ट चौक से निम्बुवाला की ओर पार्क कराये जायेगें।
बैरियर / डायवर्ट प्वाइंट
1- कैण्ट चौक
2- पोस्ट ऑफिस तिराहा
3- कौलागढ चौक
4- निम्बुवाला कट नियर एफ0आर0आई0