ई-स्कूटर में आग पर गडकरी के कड़े रुख से हड़कंप,6000 से अधिक ई-स्कूटर हुये रिकॉल

बीते महीनों में ई-स्कूटर में आग लगने और मौत की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सख्त रवैय्ये पर संबंधित निर्माता कंपनियों में हड़कंप मचा हुआ है.
केंद्रीय मंत्री की सलाह के अनुरूप कईं कंपनियों ने अपने वाहन को रिकॉल किया है.
> 2 महीनों में ई-स्कूटर में आग लगने की कईं घटनाये
> मंत्री नितिन गड़करी ने ट्वीट कर किया कड़ा रुख
> गुणवत्ता में कमी पर हैवी पेनल्टी,रिकॉल की चेतावनी
> Okinawa और Ola ने किये अपने कईं वाहन रिकॉल
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
नयी दिल्ली : देश के विभिन्न भागों में ई-स्कूटर्स में आग लगने की घटनाओं के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा ट्वीट के माध्यम से दी गई चेतावनी को लेकर इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों में हड़कंप की स्थिति है.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश के विभिन्न भागों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग लगने की घटना पर चिंता जताते हुए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों को चेतावनी दी थी.
नितिन गडकरी ने लगातार ट्वीट करते हुए कहा था कि पिछले दो महीनों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं उन्होंने इन घटनाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा की इन घटनाओं में कुछ व्यक्तियों की जान जाना और कई व्यक्तियों का घायल होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
हम एक एक्सपर्ट कमेटी गठित कर रहे हैं जो इन घटनाओं की जांच करने के साथ ही सुधारात्मक उपायों पर अपनी अनुशंसा देगी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए गुणवत्ता केंद्रित गाइडलाइंस जारी करेगी.
यदि कोई कंपनी प्रक्रिया में अनदेखी करती पाई गई तो उस पर भारी जुर्माना लगाने और सभी डिफेक्टिव वाहनों को रिकॉल करने के आदेश भी दिए जाएंगे.
नितिन गडकरी ने कंपनियों को सभी डिफेक्टिव वाहनों को तत्काल रिकॉल करने का एडवांस एक्शन लेने को कहा है.
मंत्री के एक्शन पर कंपनियों का रिएक्शन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक ने अपने 1400 ई-स्कूटर्स रिकॉल किये हैं.
Pure-EV कंपनी ने E Trance +,E Pluto 7 G स्कूटर की 2000 यूनिट को रिकॉल किया है .
इसके अलावा ओकिनावा ऑटो टेक ने अपने 3215 ई-स्कूटर रिकॉल किये हैं.