DehradunNationalUttarakhand

25 जिन्दगी बचाने वाले उत्तराखंड पुलिस के इस जवान को मिलेगा राष्ट्रपति द्वारा ‘मेडल’

This Uttarakhand Police soldier who saved 25 lives will get 'medal' from the President

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : अपनी ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस दिखाने और अपनी जान पर खेलकर 25 जिंदगियाँ बचाने के लिए राष्ट्रपति द्वारा उत्तराखंड के आरक्षी चालक नरेश जोशी को “जीवन रक्षा पदक” प्रदान किया जायेगा

आरक्षी चालक नरेश जोशी जनपद ऊधमसिंह नगर में तैनात है

उन्हें जीवन रक्षा पदक श्रंखला पुरस्कार- 2023 के अन्तर्गत “जीवन रक्षा पदक” प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है।

उनकी इस उपलब्धि पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड,अभिनव कुमार ने इस उपलब्धी के लिए नरेश जोशी को बधाई दी है।

ऐसे बचायी जान पर खेलकर 25 जिंदगी

यह मामला 30 अगस्त, 2022 की प्रात: 05:00 बजे का है

जब जनपद ऊधमसिंहनगर के आजाद नगर, ट्रांजिट कैम्प में कबाड़ के गोदाम में सिलेंडर से विषैली गैस अमोनिया के रिसाव होने लगी

इस गैस रिसाव से कई लोगों के बेहोश होने लगे थे

इस घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा

पुलिस बल ने देखा कि कबाड़ के गोदाम में एक गैस सलेण्डर से विषैली गैस अमोनिया का रिसाव हो रहा था

जिससे आस-पास के कई लोगों की आँखों में जलन तथा सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी
लोगों को विषैली गैस रिसाव से दम घुटकर मौत होने की संभावना भी बन चुकी थी।

अदम्य साहस का दिया परिचय

विषैली गैस सिलेंडर को आरक्षी चालक नरेश जोशी द्वारा आपने अदम्य शाहस एवं वीरता का परिचय देते हुये

अपनी जान की परवाह न करते हुये स्वयं सिलेण्डर को टुक-टुक (ई-रिक्शा) में रखकर उसका संचालन कर घनी आबादी एवं गलियों से दूर ले जाया गया

मेन रोड से इस सिलेण्डर को वाहन के माध्यम से दूर ले जाया गया।

नरेश जोशी ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुये जहरीली गैस सिलेंडर को हटाकर अपनी जान की परवाह किये बिना 25 लोगों की जान बचाई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!