Dehradun

डोईवाला में पार्क के रूप में विकसित होगा यह एरिया,टेक्निकल टीम ने किया मौका मुआयना

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : समय की मांग के अनुरूप डोईवाला भी आवश्यकता के अनुरूप आधुनिक सांचे में ढल रहा है

बीते समय में जिस इलाके में घनी झाड़ियों की वजह से दिन में भी लोग जाने से कतराते थे वहां देखते ही देखते केशव बस्ती बस गई और अब उत्तराखंड का शहरी विकास विभाग इसके एक हिस्से को संवारने की तैयारी में है

दरअसल डोईवाला दशहरा ग्राउंड को एक पार्क के रूप में विकसित किए जाने की तैयारी है

दशहरे के रोज प्रदेश के आवास एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल रावण दहन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे थे

केशवपूरी बस्ती के दशहरा ग्राउंड में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था

कार्यक्रम के दौरान पात्र संगठन दशहरा एवं क्रीड़ा स्थल समिति के द्वारा शहरी विकास मंत्री से इस ग्राउंड के सौंदर्यकरण की मांग की गई थी

जिस पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा मंच से जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया गया था

अब चंद दिनों के बाद ही इस मामले में एक्शन होता नजर आ रहा है

नगर पालिका परिषद डोईवाला के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने यूके तेज से बात करते हुए बताया है कि

डोईवाला दशहरा ग्राउंड को विकसित करने के लिए मंत्री जी के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसके चलते तत्काल Detailed Project Report डीपीआर बनाने की कार्रवाई की जा रही है

जिसे लेकर नगर पालिका परिषद के जूनियर इंजीनियर और टेक्निकल टीम के द्वारा अलग-अलग दो दिन दशहरा ग्राउंड का निरीक्षण किया गया है

डीपीआर तैयार होने पर उम्मीद है जल्द ही काम शुरू हो जाएगा

श्री नेगी ने बताया कि दशहरा ग्राउंड को एक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा

जिसके तहत दशहरा ग्राउंड में मिट्टी भरते हुये इसका समतलीकरण (लेवलिंग) करने

इसकी बाउंड्री वॉल पर तार बाढ़ लगाने ,
दशहरा ग्राउंड के चारों ओर एक वॉकिंग जॉन बनाया जाना है जिस पर लोग ग्राउंड के चारों ओर टहलने का आनंद ले सकेंगे
आवश्यकता के अनुरूप दशहरा ग्राउंड में एक टॉयलेट का निर्माण भी किया जाना है
इसके अलावा बच्चों के खेल के लिए भी इस पार्क को विकसित किया जाएगा

पात्र संगठन दशहरा एवं क्रीड़ा समिति के महासचिव राजेंद्र वर्मा ने यूके तेज को बताया है कि इस दशहरा ग्राउंड की भूमि 18.5 बीघा है

जिसे पार्क के रूप में विकसित करने और सौंदर्य करण करने से इस क्षेत्र का विकास होगा

आसपास के लोगों को एक अच्छा माहौल मिलेगा

समिति के द्वारा इस जमीन को अवैध कब्जा और अतिक्रमण से बचने के लिए कड़ा संघर्ष किया गया है ताकि यह जनता के लिए सदुपयोग हो सके

शहरी विकास मंत्री के द्वारा इस ग्राउंड के विकास और सौंदर्य करण के लिए कदम उठाने पर समिति के अध्यक्ष रामेश्वर लोधी के द्वारा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!