CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून में “बादल” के अपहरण की सूचना से हड़कंप,अब ये सच्चाई आयी सामने

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : प्रदेश की राजधानी देहरादून से शहर के बीचों-बीच एक युवक के कथित अपहरण Alleged Kidnapping in Dehradun की घटना ने सबको चौंका दिया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग भी तत्काल हरकत में आ गया

पुलिस तुरंत ही नाकेबंदी के साथ ही युवक की तलाश में जुट गयी

इसके बाद इस मामले से जुडी तमाम सच्चाई सामने आ गयी

जानिये क्या है मामला ?

यह घटना कल यानि 30 मार्च 2024 की है

मामला देहरादून के एमकेपी चौक MKP Chowk Dehradun से एक युवक के Alleged Kidnapping कथित अपहरण का है

देहरादून के एमकेपी चौक पर मायादेवी नाम की महिला रहती है

वह मूल रूप से बिहार के जनपद समस्तीपुर की रहने वाली है

मायादेवी ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे “बादल” को समस्तीपुर,बिहार के रहने वाले कुछ व्यक्ति जबरदस्ती लेकर बिहार जा रहे हैं

बादल की उम्र 24 वर्ष है

“सघन चेकिंग अभियान” में जुटी पुलिस

इस घटना की सूचना मिलते ही देहरादून पुलिस Dehradun Police तत्काल हरकत में आयी

पुलिस ने तुरंत ही क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी

इसके साथ ही पुलिस सघन चेकिंग अभियान में जुट गयी

आखिरकार पुलिस ने बादल को सकुशल बरामद कर लिया है

तो मामला इश्क का है

पुलिस द्वारा इस मामले में पूछताछ करने पर यह मामला इश्क का है

24 वर्षीय बादल पिछले 19-20 वर्षों से देहरादून में रह रहा था

वह पिछले 03 सालों से अपनी माता, बहन पूजा तथा जीजा राजू के एमकेपी के निकट एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में कार्यरत था

और बादल को चढ़ा इश्क का बुखार

बादल अपने परिवार के साथ बिहार के अपने पैतृक गाँव जाता रहता था

गांव की अंजलि ( नाम परिवर्तित ) नाम की एक लड़की से उसका प्रेम-प्रसंग हो गया

लेकिन कहते हैं कि “इश्क मुश्क छुपाये नही छुपता”

अंजलि के पिता को इस प्रेम-प्रसंग की खबर लग गयी

जिसके बाद गाँव की पंचायत बैठ गयी

जिसमें समझौता हुआ कि दोनों पक्ष एक-दूसरे से कोई संपर्क नही रखेंगे

रात गयी बात गयी

इस पंचायती समझौते के बाद बादल अपनी माँ के साथ वापस देहरादून आकर रहने लगा

इस बीच अंजलि का रिश्ता बिहार के किसी अन्य लड़के से तय हो गया

बादल ने शुरू की हरकतें

देहरादून आने के बाद बादल को भी अंजलि के रिश्ते की खबर हो गयी

जिसके बाद बादल ने अंजलि के होने वाले पति को उसकी फोटो भेजने लगा

तब अंजलि के पिता कमल ने बादल को फ़ोन कर बार-बार ऐसा न करने को समझाया

लेकिन बादल के द्वारा बार-बार मैसेज भेजने पर लड़की के ससुराल वालों ने लड़की पक्ष को बादल को पंचायत में बुलाकर स्थिति साफ करने के लिए कहा

नहीं गया बादल बिहार तो उठाया ये कदम

लड़की के पिता कमल के द्वारा फ़ोन करने पर भी बादल और उसकी माँ बिहार नही गये

ऐसे में कल 30 मार्च 2024 को लड़की के पिता कमल पासवान अपने गाँव के 3 अन्य लोगों के साथ बादल के घर देहरादून पर आ

बादल के घर पर उन्हें बादल व उसकी बहन पूजा मिली

उन्होंने बादल को पंचायत में चलकर स्थिति को साफ करने के लिए कहा

तो ये है सच्चाई

देहरादून पुलिस Dehradun Police के अनुसार बिहार से आये लड़की के पिता और गाँव के 3 व्यक्ति बादल को उसकी सहमति से ऑटो में बैठाकर ले गये

उन्होंने बादल की माँ को फ़ोन पर बादल को अपने साथ ले जाने की बात भी बतायी

इसके साथ ही उसकी माँ को भी पंचायत में आने को कहा

और पुलिस ने रोक लिया

देहरादून की जनरल महादेव सिंह रोड (जी0एम0एस0 रोड) से उनके द्वारा एक कार बुक की गई

जिसे लेकर वे हरिद्वार पहुंचे तथा हरिद्वार में एक ढाबे में रूककर खाना खाने के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें रोक लिया गया।

दोनों पक्षों के आपसी समझौता हो गया।

दोनों पक्ष कोई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते है।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!