DehradunUttarakhand

काम की खबर : कल 1 अप्रैल 2024 को देहरादून के इन स्थानों पर रहेगा ट्रैफिक डाइवर्ट

Useful news: Tomorrow on April 1, 2024, traffic will be diverted at these places in Dehradun.

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : प्रदेश की राजधानी Dehradun देहरादून के कुछ स्थानों पर कल ट्रैफिक डाइवर्ट रहने वाला है

यूके तेज के द्वारा आपको बदले हुए ट्रैफिक प्लान से अवगत कराया जा रहा है

यह Traffic Plan ट्रैफिक प्लान Dehradun Police देहरादून पुलिस के द्वारा जारी किया गया है

दिनांक 01.04.2024 को श्री झण्डा जी मेला 2024 नगर परिक्रमा का रुटः-

दरबार साहिब परिसर से प्रारम्भ होकर – सहारनपुर चौक –कांवली रोड़- SGRR बिंदाल तिलक रोड़- बिंदाल कट- घंटाघर- पल्टन बाजार – लक्खीबाग- सहारनपुर चौक- बॉम्बे बाग- समाधी स्थल – वापस सहारनपुर चौक – दरबार साहिब ।

नगर परिक्रमा कार्यक्रम के दृष्टिगत डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगाः-

1. नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुँचने पर कांवली रोड़ से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी Traffic यातायात नही आयेगा, बल्लीवाला से आने वाले यातायात को बल्लूपुर / जीएमएस रोड़ व लक्ष्मण चौक की ओर से आने वाले यातायात को पार्क रोड़ की ओर भेजा जायेगा ।

2. सहारनपुर चौक से कोई भी ट्रैफिक कांवली रोड़ व झंडा साहिब की ओर नही भेजा जायेगा ।

3. नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा कांवली रोड़ से खुड़बुड़ा मौहल्ला प्रवेश करने पर Traffic यातायात सामान्य किया जायेगा ।

4. नगर परिक्रमा के दरबार साहिब से चलने पर व दर्शनी गेट पहुँचने से पूर्व गऊघाट पर स्थित कट को खोला जायेगा व रेलवे गेट से सहारनपुर रोड़ की ओर जाने वाले यातायात को गऊघाट कट पर रोक-रोककर चलाया जायेगा ।

5. दर्शनी गेट पर अगला हिस्सा पहुँचने से पूर्व ही सारा Traffic ट्रैफिक सहारनपुर चौक से कांवली रोड की ओर जायेगा ।

6. नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा सहारनपुर चौक पार करने पर सहारनपुर चौक से Traffic यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा

                   देहरादून पुलिस की आमजन से अपील

श्रृद्धालु एवं आमजनता से अपील है कि नगर परिक्रमा के दौरान उक्त मार्गों का प्रयोग न करते हुये

वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर Dehradun Police देहरादून पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!