CrimeDehradun

देहरादून में “पुलिस की गाडी” स्टार्ट कर भगा ले गया लड़का

In Dehradun, a boy started a police car and drove away.

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज देहरादून में एक युवक पुलिस के वाहन को ही ले भागा लेकिन बाद में उसे छोड़कर खुद भाग खड़ा हुआ

क्या है पूरा मामला ?

यह मामला देहरादून के रायपुर का है

यह घटना सुबह 7 बजे की है

यहां पीएसी कैंप रायपुर के बाहर सड़क पर एक पीएसी का वाहन खड़ा था

तभी यहां अमन भार्गव नाम का एक लड़का मौके पर पहुंचा

उसने एक पुरानी चाबी की मदद से पीएसी के इस वाहन को स्टार्ट कर लिया

और हुआ गलती का एहसास

हालांकि अमन गाड़ी स्टार्ट करके चलता तो बना लेकिन कुछ दूर जाकर उसे एहसास हुआ कि यह तो पुलिस की गाडी है

जिसके बाद वह गाडी को वहीं सड़क के किनारे पर छोड़कर चला गया

थाने लाकर की पूछताछ

देहरादून पुलिस ने इस मामले के आरोपी अमन भार्गव को थाने लेकर पूछताछ की

मालूम चला कि उसकी उम्र 28 साल है

उसके पिता का नाम दीपचंद शर्मा

वह एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला का रहने वाला है

वह नशे का आदी है तथा मानसिक रूप से भी कमजोर है।

जिसका चालान अंतर्गत धारा 81 पुलिस एक्ट कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पुलिस कर रही जांच

अमन के परिजनों द्वारा भी बताया गया की वह मानसिक रूप से कमजोर है

वह कोई काम धाम नही करता है

और नशा करके इधर उधर घूमता रहता है।

इसके साथ ही परिजनों की काउंसलिंग भी की गई जिससे अमन भविष्य में ऐसी गलती ना करे।

इस घटना के दृष्टिगत संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करने हेतु पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!