CrimeDehradun

डोईवाला के चांदमारी में चोरी के आरोपी जॉनी को किया गिरफ्तार

Johnny, accused of theft in Chandmari of Doiwala, arrested

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला पुलिस ने चांदमारी में एक बंद घर का ताला तोड़कर जेवर और नगदी चुराने के एक आरोपी को धर-दबोचा है

13 अप्रैल की रात हुई चोरी

गौरतलब है कि बीती 13 अप्रैल 2024 को डोईवाला के चांदमारी में रहने वाले राकेश बिष्ट शाम के समय देहरादून गए थे

वह एक शादी समारोह में शामिल होने देहरादून के शमशेरगढ़ गए थे

इसके लिए वह अपने घर पर ताला लगाकर सपत्नी चले गये

जब अगले दिन 14 अप्रैल 2024 को वह अपने घर डोईवाला वापस आये तो उनके घर का बाहर का ताला तो लगा हुआ था

लेकिन घर के भीतर के ताले टूटे हुए थे

घर के भीतर से नगदी और जेवर चोरी हो गए थे

और पकड़ा गया जॉनी

इस मामले में डोईवाला पुलिस ने घटना के आरोप में जॉनी नाम के लड़के को गिरफ्तार किया है

पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला

जिसके आधार पर संदिग्ध को चिन्हित किया गया

मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने लाल तप्पड़ के बाल कुंवारी चौक से जॉनी नाम के लड़के को गिरफ्तार किया है

पुलिस ने उसे घटना में चोरी की गई ज्वैलरी, नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल टीवीएस स्पोर्टस (बिना नम्बर) के साथ गिरफ्तार किया गया।

जॉनी हरिद्वार जिले के खानपुर के पूरणपुर गांव का रहने वाला है

उसकी उम्र 19 वर्ष है

जॉनी के पिता का नाम अजब सिंह है

इस चोरी की घटना में 2 व्यक्ति और शामिल बताये जा रहे हैं

पुलिस के द्वारा उनकी भी गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा है

जॉनी का है आपराधिक इतिहास

चोरी की वारदात के आरोपी जॉनी के खिलाफ कईं मुकदमे दर्ज हैं

आपराधिक इतिहास

1-मु0अ0स0 130/24 धारा- 380/457/411 भादवि, थाना डोईवाला, देहरादून।
2-मु0अ0स0 275/23 धारा- 379/411 भादवि, थाना ऋषिकेश , देहरादून।
3-मु0अ0स0 85/23 धारा- 380/411 भादवि, थाना लक्सर , हरिद्वार।

विवरण बरामदगी :-

01-चोरी की गई ज्वैलरी अनुमानित कीमत 01 लाख रू0
02- नगद 1200/- ₹
03-घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल टीवीएस स्पोर्टस (बिना नम्बर)

पुलिस टीम

1-उ0नि0 देवेश खुगसाल, चौकी प्रभारी लालतप्पड़
2-अ0उ0नि0 अश्विनी कुमार
3-हे0का0 देवेन्द्र नेगी
4-कानि0 धर्मेन्द्र नेगी
5-कानि0 मनीष वेदवाल (एसओजी देहात)

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!