DehradunNationalUttarakhand

हाई स्कूल में 500 में से 500 अंक लाकर उत्तराखंड में इस छात्रा ने किया टॉप,इंटर का रिजल्ट भी हुआ जारी

This student topped the high school exam in Uttarakhand by scoring 500 out of 500 marks, Inter result also released

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल के द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का परीक्षा फल घोषित किया गया है

इसके साथ ही परीक्षा फल सुधार परीक्षा द्वितीय वर्ष 2023 का परीक्षा फल भी घोषित किया गया है

कुल परीक्षाफल 89.14% रहा है

जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.5 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54 रहा है

इस सफलता पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है

प्रियांशी रावत ने किया हाई स्कूल में टॉप

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठ सूची में JBS जीआईसी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने हाई स्कूल परीक्षा में 500 मैं से 500 कुल 100% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठ सूची में JANTA HSS MANIPUR CHAKA RUDRPRAYAG के छात्र SIVAM MALETHA ने हाई स्कूल परीक्षा में 498/500 कुल 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया

SVM I.C. SRIKOT GANGANALI PAURI GARHWAL के छात्र आयुष ने हाई स्कूल परीक्षा में 495/ 500 कल 99% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की 27.68% रहा है

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 39.43 रहा है

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 12.58 प्रतिशत रहा है

साल 2023 के परीक्षा फल की तुलना में प्रदेश की हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम 3.97% अधिक रहा है

INTERMEDIATE EXAM RESULT

इंटरमीडिएट परीक्षा में Vivekanand I.C. RANIDHARA ROAD ALMORA के छात्र पियूष खोलिया और HGS SVM I.C. KUSUMKHERA HALDWANI की छात्रा कंचन जोशी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 488/500 कुल 97.60% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया

AP I.C. JAWAHAR NAGAR RUDRPRAYAG के छात्र ANSUL NEGI ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 485/ 500 कल 97% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है

SVM I.C. AWAS VIKAS RISHIKESH DEHRADUN के छात्र हरीश चंद्र बिजलवान और GOSWAMI GANESH DUTT SVM I.C. UTTARKASHI के छात्र आयुष अवस्थी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 480/500 कुल 96% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है

इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का कुल परीक्षाफल 82.63% रहा है

जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 रहा है

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!