CrimeDehradunUttarakhand

Breaking News : डोईवाला की थानों रोड पर बदमाश ने झोंका पुलिस पर फायर,जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल

The miscreant opened fire on the police on Doiwala's police station road, accused injured in retaliation

देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज) : आज रानीपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा भोगपुर थानों रोड पर सायंकाल को वाहन चेकिंग की जा रही थी।

चेकिंग के दौरान देहरादून की तरफ से बिना नंबर की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल स्प्लेंडर आती दिखाई दी

जिसको रोक करके चेक करने का प्रयास किया तो वाहन चालक द्वारा पुलिस के सामने वाहन ना रोककर तेजी से वापस भोगपुर थानों वाली रोड पर वाहन को लेकर भाग गया,

इस संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की तलाश करने के लिये रानीपोखरी पुलिस द्वारा तत्काल कंट्रोल रूम को इस वाहन व वाहन चालक को चेकिंग करने की सूचना दी गई।

सूचना पर तत्काल रानीपोखरी पुलिस व एसओजी देहात पुलिस इस संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की तलाश में भोगपुर रोड पर पीछा किया

तो भोगपुर थानों रोड जंगल मैं वाहन चालक द्वारा पुलिस को अपना पीछा करता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी,

व जंगल में सड़क किनारे पेड़ की आड़ से पुलिस पर फायरिंग करता रहा

पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की की गई,

जिसमें एक गोली उक्त व्यक्ति के पैर में लगी, व्यक्ति के घायल होने पर तत्काल जॉली ग्रांट अस्पताल ले जाया गया है,

एसएसपी देहरादून तत्काल मौके के लिए रवाना हुए है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!