डोईवाला की तन्वी ने किया कमाल,CA परीक्षा में लहराया परचम
Tanvi of Doiwala did wonders, raised the flag in CA exam

देहरादून,7 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के कालूवाला गाँव में खुशी की लहर दौड़ गई है.
तन्वी की यह सफलता डोईवाला के युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है कि लगन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा रविवार को घोषित CA फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा मई के नतीजों में स्थानीय निवासी तन्वी ने शानदार सफलता हासिल की है.
इस कठिन परीक्षा को पास कर तन्वी ने न सिर्फ अपने माता-पिता, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
तन्वी, जो बचपन से ही चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने का सपना संजोए थीं, अपनी इस उपलब्धि पर बेहद उत्साहित हैं.
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद, कठोर परिश्रम और अटूट एकाग्रता को दिया.
तन्वी ने कहा, “मेरा हमेशा से लक्ष्य CA बनना था.
आज माता-पिता के आशीर्वाद और निरंतर प्रयास से मैंने इस मुश्किल चुनौती को पार कर लिया है”
युवाओं के लिए प्रेरणा बनते हुए, तन्वी ने संदेश दिया, “यदि आप अपना लक्ष्य तय कर लेते हैं और एकाग्रता के साथ लगातार अध्ययन व अभ्यास करते हैं, तो सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी।”
तन्वी के पिता, प्रवीण दुरियाल, हिमालयन हॉस्पिटल में कार्यरत हैं.
उनकी बेटी की इस असाधारण उपलब्धि पर उन्हें गर्व है.
तन्वी की सफलता पर शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है.
नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, पब्लिक इंटर कॉलेज, डोईवाला के प्रबंधक मनोज नौटियाल, महेश शर्मा, पूर्व प्रधान पंकज रावत, सभासद राजेश भट्ट, सभासद संदीप नेगी और सभासद प्रतिनिधि हिमांशु राणा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने तन्वी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.