
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107


रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : कल शाम डोईवाला के लच्छीवाला में एक तेज रफ़्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी इसके साथ ही एक रेस्टोरेंट के बोर्ड को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम लगभग 4 बजे एक तेज रफ़्तार कार संख्या UK 07 AJ 9537 अपना संतुलन खो बैठी और लच्छीवाला फ्लाईओवर से पहले एक बाइक से जा टकरायी.
गनीमत यह रही कि कोई व्यक्ति इस कार की चपेट में नही आया.
यह दुर्घटना लच्छीवाला फ्लाईओवर के नजदीक स्थित नरसिंघम कैफ़े एंड रेस्टोरेंट के सामने हुई.
बाइक से टकराने के साथ ही कार की टक्कर से इस रेस्टोरेंट का बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
यह कार टोयोटा कंपनी की बतायी जा रही है .
कार चालक द्वारा रेस्टोरेंट और बाइक की क्षतिपूर्ति कर दी गयी जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मामला आपसी सुलह से सुलझ गया है.