( भारत बचाओ अभियान ) किसान सभा और ट्रेड यूनियन ने किया प्रदर्शन,राष्ट्पति को भेजा ज्ञापन

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : आज क्षेत्र के किसान गन्ना सोसायटी में एकत्र होकर,सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ रैली के रूप में डोईवाला बाजार में जोरदार नारेबाजी करते हुए देहरादून जिला मुख्यालय पहुंचे।किसानों के अलावा ट्रैड यूनियन सीटू (CITU) के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए ।
प्रदर्शनकारियो को सम्बोधित करते हुए किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 1942 को गांधी जी ने अंग्रेजों के खिलाफ “भारत छोड़ो आंदोलन” का नारा दिया था।
उसी नारे को आगे बढाते हुए आज किसान देश की निकम्मी,गूंगी-बहरी किसान विरोधी सरकार से “भारत बचाओ” के नारे के साथ विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
किसानों के खिलाफ लाये गये काले कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने गन्ने के रेट में पिछले तीन सालों से कोई वृद्धि नहीं की है जबकि प्रत्येक वस्तु के दामो में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
उन्होने गन्ने का रेट 450/₹ प्रति कुंतल करने की मांग के साथ-साथ डोईवाला गन्ना मिल का निजीकरण न करने की भी मांग भी की है।
प्रदर्शनकारियों को जिला सचिव कमरुद्दीन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश का अन्नदाता ही नही बल्कि छोटे खेतिहर मजदूर भी परेशान है । सरकार की किसान व जनविरोधी नीतियों के कारण एक तरफ किसान अपनी फसलों के वाजिब दाम न मिलने के कारण आत्महत्याएं कर रहा वहीं दूसरी ओर खेतिहर मजदूर को काम न मिलने से अपने परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों ने कृषि बिल वापस लेने की मांग सहित 13 मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्पति को प्रेषित किया ।
प्रदर्शन को मुख्य रूप से किसान सभा संयुक्त सचिव याक़ूब अली, ज़ाहिद अंजुम, किसान नेता बलबीर सिंह, कृषक फैडरेशन के अध्यक्ष उमेद बोरा, हाजी अमीर हसन, सुरेंद्र सिंह राणा, इंद्रजीत सिंह, मेहताब अली, मु० हनीफ,कमल अरोड़ा, आदि ने भी सम्बोधित किया ।
प्रदर्शन में मो० आज़म एडवोकेट , असलम, हरबन्स सिंह, हरजिंदर सिंह, सुभाष कुमार, इस्लामुद्दीन, साधु राम, उस्मान अली, सत्य प्रकाश, ,अब्दुर्रहमान, राजेन्द्र सिंह, जसबीर सिंह, सईद हसन,हसन अली आदि सैकडों किसान मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।