CrimeDehradun

डोईवाला के युवकों से गाली-गलौच के आरोप में DIG ने किया सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड की “मित्र पुलिस” की छवि को बरकरार रखते हुए

अपर पुलिस महानिरीक्षक ने आम जनता से पुलिस के

अभद्र व्यवहार के आरोप में एक सब-इंस्पेक्टर को निलंबित करने की कार्यवाही की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 10 नवंबर को डोईवाला के

अठूरवाला निवासी एक युवक अपनी स्कूटी पर सवार

साथी के साथ देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहे थे।

एक व्यक्ति के द्वारा डोईवाला के लिए लिफ्ट

मांगने पर उन्होंने उसे भी अपने साथ बिठा लिया।

तभी रास्ते में नेहरू कॉलोनी फव्वारा चौक के नजदीक

पुलिस ने उन्हें ट्रिपल राइडिंग के चलते रोक लिया।

पीड़ित युवक का का आरोप है कि सब-इंस्पेक्टर देवेंद्र गुप्ता

ने उनके वाहन के सभी कागजात पुरे होने पर भी न केवल उनकी स्कूटी सीज कर दी

बल्कि सरेआम उन्हें बेइज्जत करते हुए जोर-जोर से माँ-बहन की गन्दी-गन्दी गालियां दी।

इस पूरे प्रकरण का इस युवक के साथी ने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया।

कल पीड़ित युवक ने डीआईजी पुलिस अरुण मोहन जोशी को

लिखित शिकायत के साथ ही घटना का कथित गाली-गलौच वाला वीडियो भी उपलब्ध करवा दिया।

जिस पर डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने तत्काल प्रभाव से

आरोपी सब-इंस्पेक्टर देवेंद्र गुप्ता को सस्पेंड करते हुए

इसकी जांच क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी को सौंप दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!