DehradunUttarakhand
देहरादून के SSP ने किये 24 सब इंस्पेक्टर और 2 ASI के स्थानांतरण
SSP of Dehradun transferred 24 sub inspectors and 2 ASIs
देहरादून,3 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक,महिला उपनिरीक्षक और एएसआई के तबादले किये हैं
इनमें 24 सब इंस्पेक्टर और 2 एएसआई शामिल हैं
डोईवाला कोतवाली को मिला SSI
कोतवाली डोईवाला लंबे समय से बिना सीनियर सब इंस्पेक्टर के चल रही थी
लेकिन अब देहरादून एसएसपी ने यहां नए वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर तैनाती कर दी है
उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह राणा को डोईवाला का नया एसएसआई बनाया गया है
वह इससे पूर्व सहसपुर में एसएसआई के पद पर नियुक्त थे