सख्त अनुशासन और राजनैतिक उद्देश्य से लगाया जा रहा है आरोप कहा प्राचार्य ने
स्थानीय नेत्री मधु थापा ने की प्राचार्य को पद से हटाने की मांग,कोतवाली में मुकदमा दर्ज
देहरादून : शहीद दुर्गामल्ल डिग्री कॉलेज, डोईवाला के प्राचार्य पर एक छात्रा ने अकेले में अश्लील बात करने का आरोप लगाया जबकि प्राचार्य ने कहा की बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर सख्ती और राजनैतिक कारणों से उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
मामले को लेकर कॉलेज प्राचार्य एम.सी. नैनवाल ने कहा कि कल छात्रा की माँ कॉलेज आयी थी जिनके सामने प्रकरण सेटल हो गया था,आज नए लोग जुड़ गए और बेवजह तूल दिया जा रहा है।स्थानीय नेत्री मधु थापा ने इस मुद्दे पर प्राचार्य को पद से हटाने की मांग की है। डोईवाला कोतवाली में छात्रा ने आज एक मुकदमा दर्ज करवाया है।
वीडियो में देखे क्या कहा छात्रा और प्राचार्य ने
जानिए क्या लिखा है पुलिस को दी रिपोर्ट में ?
महोदय, निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम ********पुत्री*******बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हूँ और *******की निवासी हूँ। कल दिनांक 29.11.2018 को जब मैं गौरा देवी कन्या धन योजना का फॉर्म में प्राचार्य के हस्ताक्षर करवाने उनके कक्ष में गई तो प्राचार्य मुझे अकेला देख मेरे साथ आपत्तिजनक शब्दों में बातें करने लगे तथा मैं उनके कक्ष से बाहर आ गयी। महोदय प्राचार्य द्वारा गलत नियति से मुझे अश्लील बातें मैंने अपने सहयोगियों को बताई तो प्राचार्य ने मुझे निरस्त करने की धमकी देने लगे। अतः आप प्राचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की कृपा करे। उक्त घटना से मुझे बाहरी मानसिक आघात पहुंचा है। एक छात्र की शिक्षक के प्रति भावना को ठेस पहुंची।
बहरहाल डोईवाला पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।