DehradunHaridwarPoliticsUttarakhand

वीडियो देखें : इन 3 कारणों से एसपी सिंह ने कांग्रेस छोड़, ज्वाइन की भाजपा

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : लंबे समय से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस Indian National Congress में शामिल रहने वाले कांग्रेस नेता एसपी सिंह ने आखिरकार अपनी पार्टी से विदा ले ली है

आज वह विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.

आज देहरादून के बालावाला स्थित उनके निवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के द्वारा उन्हें पार्टी में शामिल किया गया है

इस दौरान हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत,डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला,निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा सहित कईं भाजपा नेता शामिल रहे

कार्यक्रम का संचालन गिरीश जोशी और देवेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से किया

यूके तेज

संपादक रजनीश प्रताप सिंह तेज से बात करते हुए एसपी सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करने के तीन बड़े कारण गिनवाये हैं

(1) पहला कारण
कश्मीर से धारा 370 हटाना

एसपी सिंह ने कहा कि जिस तरह की देश में स्थितियां और परिस्थितियों चल रही है

उनमें कश्मीर से धारा 370 का हटाया जाना बहुत महत्वपूर्ण है.

इसका भी लोगों ने बहुत विरोध किया कि कश्मीर अलग जगह है

कश्मीर महाराजा रणजीत सिंह की रियासत का हिस्सा था

जिसका विलय होने के बाद भारत बना

क्यों एक देश में दो संविधान हो ?

यह मेरी समझ से परे था.

(2) दूसरा कारण
सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल 2019 ( Citizenship (Amendment) Act, 2019 )

एसपी सिंह ने दूसरा बड़ा कारण गिनवाते हुए बताया कि साल 2019 में सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल आया

हमारे जो सिख भाई, हिंदू, बौद्ध जो दूसरे देशों में अफगानिस्तान, पाकिस्तान आदि में उनके लिए था कि वह अपने देश वापस आए

वह अपने मूल देश जहां से उनकी उत्पत्ति हुई है, उनके अपने देश आने का विरोध किया जा रहा है

यह मेरी समझ से परे हैं.

(3) तीसरा कारण
त्रिवेंद्र सिंह रावत के व्यक्तित्व से प्रभावित

एसपी सिंह ने तीसरा बड़ा करण गिनवाते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के व्यक्तित्व से प्रभावित हैं

उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए ईमानदारी से कार्य किया.

मैं अपने आप को भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट करने से नहीं रोक पाया.

अब एक तीखा प्रश्न 

क्या एसपी सिंह राजनीतिक अवसरवादी है ?

यूके तेज के द्वारा यह पूछे जाने पर कि उन पर कुछ लोगों के द्वारा राजनीतिक अवसरवादी होने का आरोप लगाया जा रहा है

इसका जवाब देते हुए एसपी सिंह ने कहा कि

“लगभग 30 सालों से भी ज्यादा समय से कांग्रेस का प्रचार कर रहा हूं.

कांग्रेस को सपोर्ट कर रहा हूं

लेकिन इन 30 – 35 वर्षों में कभी भी ऐसा समय नहीं आया कि कांग्रेस ने मुझे सपोर्ट किया हो

न ही मैंने कोई पद मांगा और ना ही मुझे कोई पद दिया गया.

और ना ही मुझे इस लायक समझा गया

मुझे आप अवसरवादी किस तरह से कहेंगे यह मेरी समझ से परे है

जो लोग इस क्षेत्र में मेरी कार्यशैली को देख रहे हैं

वह बेहतर बता पाएंगे कि मैं अवसरवादी था या मुझे अवसर नहीं दिया गया.

राजनीतिक भविष्य क्या देखते हैं ?

यूके तेज के द्वारा यह है पूछे जाने पर कि भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ज्वाइन करने के बाद

वह अपना राजनीतिक भविष्य क्या देखते हैं ?

एसपी सिंह ने कहा कि मेरी पारिवारिक और धार्मिक सीख सेवा की है

मैं पहले भी बिना कांग्रेस के मंच के ,मैंने पहले भी कहा कि

मैं कांग्रेस को सपोर्ट करता था और कांग्रेस ने मुझे सपोर्ट नहीं किया

भारतीय जनता पार्टी के कार्य करने का तरीका अलग है

कार्यकर्ताओं का और संगठन का अलग तरीका है

मुझे लगता है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में रहकर अपनी क्षमताओं का बेहतर उपयोग जनता की सेवा के लिए कर पाऊंगा.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!