DehradunUttarakhand

दर्जनों घोंघों ने बनाया डोईवाला कृषि बिल्डिंग में घर

 कृषि बिल्डिंग में दर्जनों घोंघे  डोईवाला स्थित कृषि विभाग की इमारत में दर्जनों घोंघों (Snails) ने अपना घर बना लिया है

इसकी दयनीय स्थिति सहज तौर पर देखी जा सकती है।

डोईवाला तहसील भवन के बिल्कुल नजदीक स्थित है यह कृषि विभाग की बिल्डिंग

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी

Dehradun देहरादून : डोईवाला में कृषि विभाग की सरकारी इमारत में दर्जनों घोंघे अपना घर बना चुके हैं

इन घोंघों की उपस्थिति सरकारी अनदेखी की दास्तां बयां कर रही है

बरसों पुरानी यह इमारत ना जाने कितनी सर्दी,गर्मी,धूप और बरसात झेल चुकी है

इस इमारत के छत के लिंटर से लेकर दरों-दीवारों पर दर्जनों घोंघे निवास कर रहे हैं

मानो यह उनका अपना घर बन गया हो

सही मायने में यहां घोंघों की बस्ती बन चुकी है

यहां कृषि निवेश विक्रय केंद्र है जहां से किसानों को बीज इत्यादि दिए जाते हैं

इस भवन मेंजहां-तहां खिड़की की छतों पर पौधे उग आये हैं

टूटी-फूटी खिड़कियों से झांकते से इसके कमरे मकड़ी के जालों के साथ ही धूल-गर्द फांक रहे हैं

यूके तेज द्वारा इसकी पड़ताल करने पर सहायक कृषि अधिकारी इंदु गोदियाल ने बताया कि

यह बिल्डिंग बहुत पुरानी है इसकी जीर्ण शीर्ण अवस्था को देखते हुए निदेशालय स्तर पर प्रस्ताव भेजा गया है

बिल्डिंग के एक हिस्से को लगभग 7 से 8 लाख रुपये की लागत से मरम्मत किया जाना है

जबकि बिल्डिंग के दूसरे हिस्से को पूरी तरह से धराशायी करके नया भवन बनाया जाना है

उम्मीद की जा रही हैं कि आने वाले समय में जल्द यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!