पालिका चुनाव में हार और लोकसभा चुनाव को लेकर विकास को धरातल पर जांचने में उतरी सरकार
“सौभाग्य” योजना के बिजली कनेक्शन लाभार्थियों से घर जाकर की सचिव मुख्यमंत्री ने मुलाकात
नगर पालिका चुनाव से ठीक पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला में कर चुके हैं “लाभार्थी सम्मलेन”
देहरादून: सूबे की त्रिवेंद्र रावत सरकार विकास की तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारने के भरपूर प्रयास करती दिख रही है ,यही नहीं वह पात्र व्यक्ति के योजना के लाभ की भी जाँच करने में जुट गयी है।
नगर पालिका चुनाव से ठीक पहले डोईवाला में एक “लाभार्थी सम्मलेन” का आयोजन भी किया गया था ,जिसमें खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की थी। इस मंच पर भाजपा की जिला उपाध्यक्ष नगीना रानी सहित प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहिला और प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल भी मंच पर उपस्थित थी।
हाल ही में डोईवाला नगर पालिका में भाजपा को मिली हार के बाद स्थानीय अधिकारी एक बार फिर विकास योजनाओं के धरातल पर पहुँचने की जाँच में जुट गए थे। बीते दिनों विद्युत विंभाग के अधिशासी अभियंता शक्ति सिंह और विद्युत उपखण्ड अधिकारी कुलदीप सिंह इस चुनावी हार के ठीक बाद डोईवाला के केशवपुरी और राजीवनगर में सरकारी योजनाओं की मौके पर समीक्षा करते मिले थे।
इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री की सचिव राधिका झा ने खुद मोर्चा सँभालते हुए डोईवाला के खैरी और खत्ता गांव में ‘सौभाग्य’ योजना के लाभार्थियों का स्थलीय निरीक्षण किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना है “प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य”
वीडियो में देखें कहां-कहां पहुंची सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा और क्या कहा कैमरे पर :-
सालों से अंधेरे में डूबे इन घरों मैं बिजली की व्यवस्था नहीं थी जिसका संज्ञान स्वयं मुख्यमंत्री ने लिया था,और शीघ्र संबन्धित अधिकारियों को इन घरों में बिजली पहुंचाने के आदेश दिए थे। निरीक्षण करने पहुंची ऊर्जा सचिव राधिका झा ने कहा कि उत्तराखंड में अभी तक 2 लाख पंजीकृत परिवारों को विद्युत कनेक्शन दे दिए गए हैं,किसी भी घर मे अंधेरा न रहे, इसके लिए लगातार जानकारी जुटाई जा रही है।