भारत माता के महान सपूत और देश के महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह
के जन्मदिवस पर डोईवाला के चांदमारी में मूर्ति का अनावरण किया गया
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी
देहरादून : आज देश के क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की जयंती के अवसर पर डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल द्वारा उनकी मूर्ति का चांदमारी में अनावरण किया गया
23 साल की उम्र में दी क्रान्ति की मिसाल
नगर पालिका चेयरमैन सुमित्रा मनवाल ने कहा मात्र 23 साल की उम्र में वह देश के लिए
जो कर गुजर गए वह सभी के लिए एक मिसाल है
शहीद भगत सिंह एक सच्चे देशभक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और क्रांतिकारी थे
आज यह प्रतिमा जनता को समर्पित की जा रही है ताकि वर्तमान और
आने वाली पीढ़ियां आजादी के इस मतवाले से प्रेरणा ले सकें
और एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकें
जनभावना का सम्मान,3 दिन में लगी मूर्ति
चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल ने कहा शहीद भगत सिंह आजादी के उस क्रांतिकारी का नाम है
जिसने देश को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त कराने में ऐतिहासिक भूमिका निभायी है
पूरा देश उनके प्रति कृतज्ञ है
सागर मनवाल ने कहा स्थानीय जनता की भावना के अनुरूप नगरपालिका डोईवाला ने
24 सितंबर को आयोजित बोर्ड बैठक में चांदमारी चौराहे
( जिसे अब भगत सिंह चौक के नाम से जाना जाता है )पर
शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पारित किया
जिसके मात्र 3 दिन के भीतर ही यह प्रतिमा लगा दी गई
नगर पालिका के द्वारा जल्द ही इस मार्ग के प्रवेश द्वार को शहीद भगत सिंह मार्ग के नाम से लगाया जाएगा
गौरवशाली पल
श्री गुरु नानक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह ने कहा स्थानीय जनता देश के शहीदों के प्रति बेहद सजग है
यही वजह है कि सभी के प्रयासों से आज इस प्रतिमा का लोकार्पण किया जा रहा है
यह बेहद गौरवशाली पल हैं
युगों-युगों तक रहेगा प्रेरणा पुंज
सामाजिक कार्यकर्ता सरदार अवतार सिंह ने कहा क्रांतिकारियों से सदैव समाज को प्रेरणा मिलती रही है
जिन असीम कष्टों,पीड़ा और यातनाओं को सहन कर क्रांतिकारियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए
वह अतुलनीय और अविस्मरणीय है
ऐसे क्रांतिकारियों की गाथाएं युगों-युगों तक प्रेरणा-पुंज के रूप में कार्य करती रहेंगी
इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन सुमित्रा मनवाल,चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल ,सभासद सुनीता सैनी ,सभासद शिवानी ,
श्री गुरु नानक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह ,तेजेन्द्र सिंह ताज अवतार सिंह, जसवीर सिंह ,बलजीत सिंह सोढ़ी, पंकज बहुगुणा ,संजीव लोधी ,
रूपचंद लोधी ,रूद्र सिंह, चंद्र मोहन सिंह कोठियाल ,कुलदीप खत्री, एस एस मठारू, संजय खत्री और अंकित सिंह सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।