CrimeDehradun

नेचर पार्क लच्छीवाला में हंगामा ,मारपीट और वनकर्मियों पर वाहन चढाने का प्रयास

Ruckus, fight and attempt to run vehicles over forest workers in Nature Park Lachhiwala

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज कुछ स्थानीय युवकों पर लच्छीवाला नेचर पार्क के भीतर अनधिकृत प्रवेश करने,पर्यटकों के साथ बदतमीजी करने और वनकर्मियों पर वाहन चढाने का आरोप लगा है

वन कर्मियों की तहरीर पर डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है

घटना का विवरण:

समय: 12:00 बजे दोपहर
वाहन: UK07BU3333
आरोपी: (1) रमनदीप सिंह, (2) अमनदीप सिंह

घटना का क्रम:

गेट पर टिकट चेक करने का विरोध:  वाहन UK07BU3333 पार्क में प्रवेश कर रहा था। टिकट चेक करने के लिए वाहन को रोका गया, लेकिन चालक ने जबरदस्ती वाहन को अंदर ले गया।

पार्क परिसर में बदतमीजी: आरोपियों ने स्नानघाट के पास पर्यटकों और अन्य लोगों के साथ बदतमीजी की।

पार्क कर्मियों पर हमला: शाम 4:20 बजे, आरोपी पार्क से बाहर निकलते समय उपनल कर्मी सुमित सिंह के साथ मारपीट की और फरार हो गए।

गाड़ी और मोटरसाइकिल को क्षति: जाते समय, उन्होंने पार्क कर्मी की गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया और पास में खड़ी स्टाफ की मोटरसाइकिल UK08Z0975 को क्षतिग्रस्त कर दिया।

बाहरी गेट पर हंगामा: आरोपियों ने बाहरी मुख्य द्वार पर भी हंगामा किया।

गवाह:

राजेन्द्र बिष्ट
सूरज थापा
रणधीर

घटनाक्रम विस्तार से 

कल दोपहर लगभग 12 बजे कुछ व्यक्ति वाहन सं0 UK07 BU 3333 से नेचर पार्क लच्छीवाला आये,

नेचर पार्क के गेट पर तैनात कर्मियों के द्वारा उनका टिकट चैक करने हेतु वाहन को रोकना चाहा गया परन्तु वाहन चालक जबरदस्ती वाहन को तेज गति के भगाकर अन्दर लेकर चला गया

इसके बाद मौके पर तैनात स्टाफ नेचर पार्क के भीतर अन्दर गया एंव इन्हे ढूंढने का प्रयास किया गया

ये लोग वाहन को पार्किंग मे लगाकर पार्क परिसर में अन्यत्र चले गये

इसके बाद पता चला कि इनमे से दो व्यक्तियों द्वारा स्नानघाट के पास पर्यटकों एंव अन्यों से बदतमीजी की जा रही थी

आरोप है कि सम्भवतया इनके द्वारा पार्क परिसर में कही बैठकर/छिपाकर शराब पी गयी होगी,

जिसके बाद इनके द्वारा पार्क परिसर मे हंगामा काटा गया

इसके बाद यह व्यक्ति सांय लगभग 4:20 मिनट पर इन्होने पार्क से बाहर आते समय उपनल कर्मी सुमित सिंह से मारपीट की

और बाहर गाडी में बैठकर भागे,

आरोप है कि बाहर आते समय इनको वाहन सहित रोकने का प्रयास किया गया ये रुके नहीं बल्कि इनके द्वारा एक वनकर्मी पर तेजी एंव लापरवाही से गाडी चढाने का प्रयास किया गया,

इसके बाद इन्होने गाडी से पास में खडे स्टाफ की मोटरसाईकिल UK08Z0975 को जबरदस्त टक्कर मारकर तोडा गया ।

तथा बाहरी मेन गेट पर हंगामा किया गया ।

डोईवाला कोतवाली के द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!