
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
हरिद्वार :लालढांग कुँवर प्रभा इण्टर कॉलेज में आज सरदार
भगत सिंह का जन्म दिवस मनाया गया।
कुँवर प्रभा इण्टर कॉलेज के प्रबंधक कुँवर पाल सिंह ने
भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज भी शहीद
भगत सिंह के विचार जिंदा है।
हमे अपनी आने वाली पीढ़ी में हर घर में भगत सिंह जैसा
वीर योद्धा पैदा करना है ताकि हमारे देश पर कोई ऑंख तक ना उठा पाए।
और जो अपने देश के लिए मर मिटने को हर समय तैयार रहे
उन्होने भगत सिंह के एक सन्देश के साथ अपनी बात कही —–
दहर से क्यों खफा रहे ,चर्ख का क्या गिला करे ,
सारा जहां अटु सही ,आओ | मुकाबला करे।
प्रधानाचार्य हर्ष कुमार दौलत ने उनके नारे इंकलाब – जिन्दाबाद,
के साथ अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और भाई चारे के साथ रहने का सन्देश दिया।
इस मोके पर मोहित सैनी ने कहा कि भगत सिंह के साहस और निर्भीकता को
हमे अपने जीवन में उतरना चहिये उनकी दो पंक्ति के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की —-
उन्हें यह फ़िक्र है हरदम, नयी तर्ज़ – ए – ज़फ़ा क्या है ?
हमें यह शौक है देखें, सितम की इन्तहा क्या है ?
इस मोके पर सह अध्यापिका श्रीमती अनीता सैनी ,
रचित ,संदीप ,विक्की तोमर ,अनुज ,राकेश आदि उपस्थित थे।