
Dehradun : आज डोईवाला में दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए हैं जिसमें घायल दोनों ही व्यक्तियों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है
• डोईवाला के माजरी में हुआ एक्सीडेंट
• रोंग साइड से हुआ रोड एक्सीडेंट
• प्राइवेट एम्बुलेंस से टकराई बाइक
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर डोईवाला के माजरी में खैरा ढाबे से कुछ दूरी पर एक बाइक Splendour Bike UK14 K 0470 और प्राइवेट एंबुलेंस की टक्कर हो गई
जिसमें बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है
हरिद्वार के शंकर आश्रम ज्वालापुर की प्राइवेट एंबुलेंस के स्वामी संजीव शर्मा का पुत्र इस एंबुलेंस को चला रहा था
एक्सीडेंट के वक्त इस एंबुलेंस में एक पेशेंट था जिसे हायर सेंटर के लिए हरिद्वार से रेफर किया गया था
एंबुलेंस पेशेंट को लेकर हरिद्वार से जौली ग्रांट हॉस्पिटल के लिए जा रही थी इसी दौरान यह हादसा पेश आया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी दौरान माजरी के भीतर की सड़क से एक बाइक सवार रॉन्ग साइड से रोड डिवाइडर की रेलिंग से लगभग सटकर बाइक चला रहा था वह रॉन्ग साइड में हरिद्वार की दिशा में जा रहा था
इस बाइक सवार की पहचान राजेंद्र कुमार उम्र 63 वर्ष निवासी ढालवाला ऋषिकेश के रूप में हुई है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
इस घायल व्यक्ति को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया
जहां से घायल व्यक्ति के परिजनों के द्वारा एम्स ऋषिकेश में मरीज को ले जाया गया है मरीज की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है
• लच्छीवाला में हुआ बाइक एक्सीडेंट
• जॉब के लिये देहरादून जा रहा था युवक
• एक्सीडेंट में युवक को हुई हेड इंजरी
• घायल की हालत बनी हुई है नाजुक
इसके अतिरिक्त आज दोपहर एक हादसा लच्छीवाला टोल प्लाजा के नजदीक हुआ
जिसमें एक बाइक सवार बाइक से देहरादून की दिशा में जा रहा था इसी दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया घायल व्यक्ति को हाईवे एम्बुलेंस के माध्यम से
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया
इस घायल व्यक्ति की पहचान नीरज पुत्र सतपाल के रूप में हुई है
घायल नीरज के मामा ने बताया कि 23 वर्षीय नीरज अपनी जॉब के सिलसिले में देहरादून जा रहा था
वह अपने मामा से अलग बाइक पर सवार था वह आगे चल रहा था जबकि उसका मामा उससे काफी दुरी पर पीछे-पीछे आ रहा था इसी दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया
नीरज के सिर पर चोट लगी है जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है
यह एक्सीडेंट किन परिस्थितियों में हुआ इसकी पूरी जानकारी फिलहाल प्राप्त नही हो पायी है