उत्तराखंड में “पंच ब्रह्मकमल” खिलाने हैं,सभी रिकॉर्ड तोड़ने हैं : नरेंद्र मोदी

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देश के Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऋषिकेश के आइडीपीएल ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी की Vijay Sankalp Rally विजय संकल्प रैली को संबोधित किया
इस दौरान जहां उन्होंने स्वयं को उत्तराखंड से नाता बताते हुए जोड़ा वहीं सैनिकों,महिलाओं,पर्यटन,रोजगार और श्री राम मंदिर के मुद्दे पर जमकर बोला
उन्होंने अपने भाषण के दौरान विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला
मोबाइल फ़ोन की फ्लैश लाइट से हामी
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन का समापन करते हुये कहा कि “मैं आपको एक पर्सनल काम बता रहा हूँ ”
क्या आप वह करेंगें
आप गाँव-गांव जाकर देवताओं को मेरे नाम से प्रणाम करना
आपको घर-घर जाना है और हर घर जाकर के बड़े बुजुर्गों से कहना है कि मोदी जी ऋषिकेश आए थे मोदी जी ने आपको प्रणाम भेजा है
अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट चालू करके इस बात को आप जरा अनुमोदन दीजिए
हर एक के मोबाइल के फ्लैशलाइट चालू कीजिए
“पंच ब्रह्मकमल” खिलाने हैं
यह धरती ब्रह्म कमल की धरती है
हमें पंच ब्रह्मकमल खिलाने हैं
कमल इसलिए खिलाने है क्योंकि हम विकसित भारत का संकल्प लेकर चले हैं
उत्तराखंड में पांच कमल खिल रहे हैं
उत्तराखंड से नाता
नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड वालों के लिये मैं आपके खुद के घर का हूँ
आप लोगों के साथ निकट का नाता रहा है
मैं कभी भी जीवन में उत्तराखंड के प्यार को भूल नही सकता हूँ
कांग्रेस ने श्री राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराया
कांग्रेस विकास और विरासत दोनों की विरोधी है
उत्तराखंड का कोई निवासी नहीं भूल सकता कि कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं
एक कांग्रेस है जिसने पहले राम मंदिर का विरोध किया
जितने अड़ंगे डाल सकते थे अदालत में भी रुकावटें करने की कोशिश की
लेकिन राम मंदिर बनाने वालों ने कांग्रेस के सारे गुनाह माफ करके उनके घर जाकर उनको निमंत्रण दिया
लेकिन इनका दिमाग कैसा है पता नहीं
घर जाकर के निमंत्रण दिया गया था प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा का अवसर था
उन्होंने उसका भी बहिष्कार कर दिया
पर्यटन का केंद्र है ऋषिकेश
कहा कि हमारी सरकार लगातार उत्तराखंड के सामर्थ्य का लगातार विस्तार कर रही है
उत्तराखंड में बड़ी भूमिका पर्यटन,यात्रा,यात्राधाम की है
ऋषिकेश पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है
दुनिया के कईं देशों के लोग बहोत पहले से ऋषिकेश आया करते रहे हैं
उत्तराखंड में बढ़ रही कनेक्टिविटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड में टूरिज्म को बढ़ावा देकर रोजगार का सृजन कर रही है
देश के किसी भी हिस्से से उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचना आसान हो गया है
इसलिए रोडवेज,रेलवे,एयरवे की सुविधा लगातार बढ़ रही है
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल सुविधा के साथ ही दिल्ली और देहरादून के बीच की दुरी सिमट रही है
मानसखंड के आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हेलीकाप्टर सुविधा शुरू की गयी है
चारधाम परियोजना के तहत केदारनाथ,बद्रीनाथ,गंगोत्री,यमुनोत्री के 900 किलोमीटर को हाईवे से जोड़ा जा रहा है
भाजपा की मजबूत सरकार
नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह भाजपा की “मजबूत सरकार” है
जिसने ट्रिपल तलाक कानून के साथ ही लोकसभा और विधानसभा में 10 प्रतिशत महिला आरक्षण करवाया
ओआरओपी के साढ़े तीन हजार करोड़ से ज्यादा उत्तराखंड को
अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कहा कि यदि कांग्रेस होती तो वन रैंक वन पेंशन कभी लागू न होता
कांग्रेस कहती थी हम ओआरओपी लागू करके 500 करोड़ देंगें
ये मोदी है जिसने ओआरओपी लागू किया है हमने पूर्व सैनिकों के बैंक खातों में 1 लाख करोड़ से ज्यादा की रकम पहुंचाई है
यहां उत्तराखंड में भी साढ़े तीन हज़ार करोड़ से ज्यादा पूर्व सैनिकों को मिले हैं
सैनिकों आधुनिक शस्त्र और सुविधा
कहा कि कांग्रेस के समय सैनिकों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट की कमी थी
आज भाजपा सरकार ने जवानों को भारत में बनी बुलेटप्रूफ जैकेट दी है
आज रायफल,लड़ाकू विमान,विमानवाहक पोत देश में बन रहे हैं