Uttarakhand Election 2022 Karnprayag : 6 कर्णप्रयाग विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Karnprayag
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले की कर्णप्रयाग एक विधानसभा सीट है इसका क्रमांक छह है यह एक अनारक्षित सीट है
कर्णप्रयाग का चुनावी रिकॉर्ड
उत्तराखंड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव वर्ष 2002 में में भारतीय जनता पार्टी के अनिल नौटियाल विजयी रहे. साल 2007 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी के अनिल नौटियाल ने इस सीट से अपनी जीत दर्ज की.
2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अनुसूया प्रसाद मैखुरी चुनाव जीते. साल 2017 के चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने इस सीट पर अपनी जीत दर्ज की भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी चुनाव जीते.
2002 –अनिल नौटियाल (बीजेपी)
2007—अनिल नौटियाल (बीजेपी)
2012 –अनुसूइया प्रसाद मैखुरी (कांग्रेस)
2017 –सुरेंद्र सिंह नेगी (बीजेपी)
Uttarakhand Election 2022 Karnprayag
2017 का विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में वर्ष 2017 में कर्णप्रयाग में कुल 51.72 प्रतिशत वोट पड़े.
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी को 28159 मत प्राप्त हुए. कांग्रेस के डॉक्टर अनुसूया प्रसाद मैखुरी 20610 मत प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहे उन्हें बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी ने 7549 वोट के अंतर से हराया.
तीसरे स्थान पर सीपीआई एम एल एल के प्रत्याशी इंद्रेश मैखुरी रहे उन्हें 1331 वोट प्राप्त हुए
Uttarakhand Election 2022 Karnprayag
2022 का विधानसभा चुनाव
कर्णप्रयाग विधानसभा से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
साल 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से कांग्रेस के मुकेश नेगी, भाजपा के अनिल नौटियाल ,कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट लिबरेशन के इंद्रेश मैखुरी, उत्तराखंड क्रांति दल के उमेश खंडूरी, आम आदमी पार्टी के दयाल सिंह बिष्ट, उत्तराखंड जन एकता पार्टी के डॉक्टर मुकेश ,न्याय धर्म सभा से रंजना रावत, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से सुरेश देवी, निर्दलीय प्रत्याशी टीका प्रसाद मैखुरी, बलवंत सिंह नेगी और मदन मोहन सिंह भंडारी चुनाव लड़ रहे हैं.
महिला मतदान प्रतिशत रहा अधिक
कर्णप्रयाग विधानसभा में कुल मतदान 61.04% रहा है.
इस विधानसभा के कुल 94018 मतदाताओं में से 57393 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.
25246 पुरुष मतदाताओं और 31425 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.
कर्णप्रयाग विधानसभा में पोस्टल बैलट की संख्या 722 रही.
पुरुष मतदान 53.56% रहा जबकि महिला मतदान 67.03% रहा.
कांग्रेस और बीजेपी में घमासान
कांग्रेस द्वारा गौचर नगर पालिका के अध्यक्ष रहे मुकेश नेगी को टिकट देने के बाद टिकट के दावेदार सुरेश बिष्ट ने विरोध किया था उनके समर्थन में गैरसैण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और नगर कांग्रेस कमेटी ने अपना इस्तीफ़ा दे दिया था.
कांग्रेस से ज्यादा बड़ी दावेदारों की फेहरिस्त भाजपा की रही है.
यहां टिकट दावेदारों में वरिष्ठ नेता टीका प्रसाद मैखुरी,पूर्व जिला महामंत्री पंकज डिमरी,एबीवीपी के पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री रमेश गड़िया,सतीश लखेड़ा,राकेश कुमार डिमरी, रामचंद्र गौड़ सहित कईं दावेदार रहे हैं.
इनमें से टीका प्रसाद मैखुरी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
माना जा रहा है टीका प्रसाद मैखुरी भाजपा का चुनावी गणित बिगाड़ सकते हैं जो भाजपा की चुनावी सेहत के लिये ठीक नही है.
कांग्रेस के मुकेश सिंह नेगी
कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश सिंह नेगी गौचर नगर पालिका के दो बार अध्यक्ष रहे हैं वो कोविड काल में लगातार जनता के बीच सेवा कार्य में रहे हैं यहां तक की वो खुद कोरोना ग्रस्त भी हो गये थे
फाइनल रिपोर्ट
“यूके तेज” के रजनीश प्रताप सिंह के चुनावी विश्लेषण के अनुसार कर्णप्रयाग सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश सिंह नेगी चुनाव जीत सकते हैं
Uttarakhand Election 2022 Karnprayag