फिजियोथैरेपिस्ट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की
नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव संपन्न किए गए
जिसमें डॉ प्रभात बालोदिया अध्यक्ष बने हैं जबकि देहरादून के
जाने-माने डॉ भरत मेहरा को महासचिव चुना गया है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
Rajneesh Saini
देहरादून:कल देहरादून के एक होटल में फिजियोथेरेपिस्ट
एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के चुनाव संपन्न हुए इस चुनाव की
खास बात यह रही कि इसमें पहली बार ऑनलाइन वोट भी डाले गए हैं
चुनाव में एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है
डॉ प्रभात बालोदिया अध्यक्ष ,डॉ राजीव चतुर्वेदी उपाध्यक्ष ,
डॉ भरत मेहरा महासचिव ,डॉ सनी गुप्ता संयुक्त सचिव,
डॉ योगेश डंगवाल कोषाध्यक्ष ,कार्यकारिणी सदस्य के रूप
में डॉक्टर मोहम्मद असलम को चुना गया है
पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर एस के त्यागी को
कार्यकारिणी की ओर से लाइफटाइम सुपरसीड़ अध्यक्ष बनाया गया है
डॉ प्रभात बालोदिया ने कहा कि नयी कार्यकारिणी एक नयी
ऊर्जा के साथ कार्य करेगी उत्तराखंड में फ़िज़ियोथेरेपिस्ट
के काम करने के तमाम अवसर हैं
जिससे नये प्रशिक्षित फ़िज़ियोथेरेपिस्ट को अपनी सेवाएं प्रदान करने का अवसर मिलेगा
इसके लिए हमारी सूबे की सरकार को चाहिए कि वो उत्तराखंड
की जरूरतों के मुताबिक नयी भर्तियां निकाले
इस इस अवसर पर डॉ भारत मेहरा ने कहा फिजियोथेरेपी
मानवता की सेवा का एक बेहतर माध्यम है
आमतौर पर जानकारी की कमी के कारण लोग पेनकिलर के
सहारे दर्द का कामचलाऊ उपाय ढूंढते हैं लेकिन फिजियोथेरेपी
सही विधि से अपेक्षित परिणाम देने में कारगर है
उत्तराखंड सरकार को इसके महत्व को समझते हुये प्रशिक्षित
फ़िज़ियोथेरेपिस्ट के लिये वेकेंसी निकालनी चाहिए
इस दौरान फिजियोथैरेपिस्ट संवर्ग ढांचे के पुनर्गठन सहित
विभिन्न मांगों पर अफसरों एवं मंत्रियों से वार्ता के लिए चर्चा की गई
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉक्टर अभिलाषा चौहान ,डॉक्टर
एस के त्यागी और डॉक्टर मनीष अरोड़ा आदि ने चुनाव संपन्न कराया