
स्टंट राइडर के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है
स्टंट राइडर हो जाएं सावधान क्योंकि देहरादून की यातायात पुलिस रख रही है सादे वस्त्रों में उन पर नजर
यह वीकेंड रहा पुलिस के नाम,हुई स्टंट बाइक सीज
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : देहरादून की ट्रैफिक पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ स्टंट राइडर मालदेवता और रायपुर स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर वीकेंड पर बाइक पर स्टंट करते हैं.
जिससे सड़क पर चलने वाले व्यक्तियों और अन्य आते-जाते वाहनों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में किसी भी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
इस जानकारी के आधार पर देहरादून ट्रैफिक पुलिस के पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने रैश ड्राइविंग और स्टंट दिखाने वाले युटयुबर को कंट्रोल करने के लिए एक रणनीति बनाई.
जिसके तहत सीपीयू में तैनात पुलिसकर्मियों को सादे वस्त्रों में मालदेवता और महाराणा प्रताप स्टेडियम के आसपास की सड़क पर स्टंट राइडर पर कड़ी निगाह रखने को कहा गया.
आज वीकेंड पर सीपीयू पुलिस के द्वारा कुछ ऐसा ही किया गया सादे कपड़ों में तैनात पुलिस की टीम ने मालदेवता रोड से स्टंट राइडर को पकड़कर उनके वाहन सीज कर दिए हैं.
उनके खिलाफ थाना रायपुर में भी केस दर्ज किया गया है.
इनकी बाइक की रिकॉर्डिंग करने के साथ-साथ पुलिस टीम के द्वारा पकड़े गए स्टंट राइडर के मोबाइल फोन के कैमरे में कैद उन्हीं की स्टंट वीडियो भी रिकॉर्ड कर ली गई है जिसके बाद पुलिस आगे कार्रवाई करने जा रही है.
इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस में सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत कार्यवाही कर इन्हें पाबंद कर रही है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले देहरादून की ट्रैफिक पुलिस ने स्टंट राइडिंग कर अपने ब्लॉग पर वीडियो अपलोड करने वाले एक युवक के खिलाफ पटेल नगर थाने में केस रजिस्टर करते हुए कार्रवाई की थी.