
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार उत्तराखंड में
दूरगामी बड़ी-बड़ी योजनाओं के साथ ही
उत्तराखंड के चप्पे-चप्पे के विकास के लिए
दिन-रात सेवा कार्यों में जुटी हुई है।
प्रदेश की सारी सरकारी मशीनरी जनता की कल्याणकारी योजनाओं को
धरातल पर उतारने में लगातार काम कर रही है ,
यह बात मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार ने
आज जॉलीग्रांट में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
मौका था जॉलीग्रांट के आदर्श नगर के सामुदायिक केंद्र में
15 लाख कीमत से बने बहुउदेशीय टीन शेड के लोकार्पण का।
मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र सिंह पंवार ने कार्यवृत्त के बोर्ड का
अनावरण और रिबन काटकर टीन शेड को जनता को समर्पित किया।
कार्यक्रम के संयोजक और भाजपा के विधान सभा प्रभारी नरेंद्र नेगी ने
स्थानीय जनता की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए
मुख्यमंत्री को जनता का सच्चा सेवक बताया।
आदर्श नगर विकास समिति के अध्यक्ष सुशील कपटियाल
द्वारा ओएसडी धीरेन्द्र पंवार को एक ज्ञापन सौंपते हुए
सामुदायिक केंद्र के लिए जनहित में दो कमरों की मांग भी की गयी है।
भाजपा नेता राजकुमार पुंडीर के द्वारा सूबे की
सरकार को जनकल्याणकारी बताया गया।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम में
भाजपा विधान सभा प्रभारी नरेंद्र नेगी,मंडल महामंत्री ललित पंत,सभासद राजेश भट्ट,
विनीत मनवाल,राजकुमार पुंडीर,मनवर नेगी,विशाल शर्मा,
भगीरथ ढौंढियाल,अजय उनियाल,राजपाल सिंह नेगी,शुभम कुमार,
राकेश डोभाल और गायत्री देवी आदि उपस्थित थे।